समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने रविवार को एक खत लिखकर शंकराचार्य की गिफ्ट की हुई गाय वापस कर दी है। आजम ने कहा कि कोई उनकी छवि को खराब करने के लिए इस गाय को मार सकता है।
अक्टूबर 2015 में गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षानंद ने आजम खान को तोहफे में गाय दी थी। आजम खान ने यह इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें अपनी डेयरी में एक गाय की जरुरत है, जिसके बाद उन्हें यह गाय तोहफे में मिली थी।
खान ने लिखा कि इस गाय को वह इसलिए वापस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि इस सुंदर जानवर को कहीं को आसामाजिक तत्व उन्हें और मुसलमानों को बदनाम करने के लिए कत्ल ना कर दें।
और पढ़ें: भारत-चीन ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन, अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों को खदेड़ा
देश में मुसलमानों की हालत गुलामों से बदतर
आजम खान ने आरोप लगाया है, 'देश में मुसलमानों की हालत बद से बदतर हो गई है। इससे बेहतर तो गुलामों की जिंदगी होती है।' उन्होंने राज्य सरकार पर दोहरी राजनीति का आरोप भी लगाया है।
खान ने लिखा, 'इस देश में वीवीआईपी लोग तो मजे से मीट खा रहे हैं, वहीं आम जनता परेशान हो रही है।' पूर्व मंत्री खान ने कहा कि उन्होंने गाय का बहुत ध्यान रखा है और अब शंकराचार्य को भी पूरी सुरक्षा के बीच पहुंचाई जा रही है।
और पढ़ें: डीआरआई ने एक आवासीय परिसर से जब्त किए पुराने नोटों के साथ 15.75 करोड़ रुपये
Source : News Nation Bureau