मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में आतंकी हिंसा की आशंका, गैंगवार भी संभव

गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिसा को चेताया है कि वांछित गैंगस्टर-आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों की रिहाई के लिए पंजाब में जेलब्रेक का प्लान बनाया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Punjab

केंद्रीय गृ मंत्रालय ने पंजाब पुलिस को किया अलर्ट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगवार तेज होने की आशंका है. जिस गिरोह ने मूसेवाला की हत्या की है, उसके विरोधी गिरोह लगातार बदला लेने की धमकी दे रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस को सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि ऐसी जानकारी सामने आई है कि अपराधी कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों के जेल से भगाने की साजिश रच रहे हैं. गृह मंत्रालय ने इस इनपुट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का जिक्र किया है. खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है, जब राज्य में एक के बाद एक कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं.

सिद्धू को भाई मानने वाले गैंगस्टर गुस्से में
सिर्फ पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव के निवासी ही उनकी नृशंस हत्या के बाद दुखी नहीं है, सिद्धू को उनका करीबी या 'दिल से भाई' मानने वाले गैंगस्टर भी गुस्से में हैं. कुछ गैंगस्टरों की धमकी और गुस्से ने गैंगवार का एक बड़ा खतरा पैदा कर दिया है. इससे आगे रक्तपात की आशंका बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लगातार धमकी भरे मैसेज पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक गायक की हत्या का बदला लेने की कसम खा रहे हैं. अभी दो दिन पहले दिल्ली के नीरज बवाना गैंग ने जवाबी हमला करने की धमकी दी थी. वायरल हुई एक फेसबुक स्टोरी में गिरोह ने केवल दो दिनों में परिणाम देने का वादा किया था.

यह भी पढ़ेंः हवाला मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी की छापेमारी

भूपी राणा ने तो 5 लाख का इनाम रखा
नीरज बवाना दिल्ली के टॉप गैंगस्टर में से एक है, जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. फेसबुक स्टोरी में अन्य गिरोहों को भी टैग किया गया है, जिसमें टिल्लू ताजपुरिया गिरोह, और दविंदर बंबिहा और कौशल गुड़गांव गिरोह शामिल है. दिवंगत गायक की मौत का बदला लेने के लिए, एक गिरोह ने आगे बढ़कर हत्यारों की जानकारी के लिए नकद इनाम की घोषणा की. हरियाणा स्थित गैंगस्टर भूपी राणा ने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'सभी से अनुरोध है कि अगर किसी को मूसेवाला के हत्यारों के बारे में जानकारी है, तो सूचना के लिए 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और मुखबिर का नाम गुप्त रखा जाएगा.' गौरतलब है कि राणा फिलहाल हरियाणा के करनाल की जेल में बंद है.

बिश्नोई ने भी माना कि हत्या उसके गिरोह ने की हो सकती 
पंजाब पुलिस भी गैंगवार की आशंका जता रही है और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में बिश्नोई ने यहां तक माना है कि मूसेवाला की नृशंस हत्या के लिए उसका गिरोह जिम्मेदार हो सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, 'जेल में बंद होने के कारण अपनी भूमिका से इनकार करते हुए बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि हत्या के लिए उसका गिरोह जिम्मेदार हो सकता है.' मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) मामले में तिहाड़ जेल में बंद, बिश्नोई कथित तौर पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में उसके खिलाफ दर्ज पांच दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल है. उसने एक बार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ेंः  नाइजीरिया के चर्च में जबर्दस्त फायरिंग, 50 की मौत सैकड़ों घायल

बब्बर खालसा ने बनाया जेल ब्रेक प्लान
पंजाब में गैंगवार की आशंका के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिसा को चेताया है कि वांछित गैंगस्टर-आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों की रिहाई के लिए पंजाब में जेलब्रेक का प्लान बनाया है. रिपोर्ट के अनुसार, संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं. इनपुट के आधार पर कहा गया है कि पंजाब में साथियों के इस्तेमाल के अलावा इस बात की भी आशंका है कि रिंदा अपने प्लान में जिहादी तत्वों को शामिल कर सकता है. रिंदा बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख वाधवा सिंह का नजदीकी है. ऐसी भी चर्चा है कि उसे पाकिस्तान में आईएसआई सुरक्षा दे रही है.

HIGHLIGHTS

  • गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से जताई बड़ी वारदात की आशंका
  • जेल ब्रेक कर गैंगस्टर और आतंकियों को छुड़ाने की साजिश 
  • बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पंजाबी गैंगस्टर्स ने बढ़ाई चिंता
punjab पंजाब Sidhu Moosewala सिद्धू मूसेवाला Punjab Police पंजाब पुलिस Terrorists gangwar आतंकवाद Khalistan Revenge खालिस्तान गैंगवार
Advertisment
Advertisment
Advertisment