अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में विशेष सीबीआई कोर्ट ने 2300 पन्नों का आदेश जारी किया है. पन्ना नंबर 2297 से 2300 के बीच सभी 32 आरोपियों को बरी करने का आदेश है. पेज नंबर 2287 पर कोर्ट ने फैसले में कहा है कि विवादित ढांचा विध्वंस की घटना अचानक शुरू हुई. इसकी आशंका आरोपियों को नहीं थी. अशोक सिंघल ने भी कारसेवकों को विवादित ढांचे की तरफ जाने से मना किया तो वो उन पर हमलावर हो गए और उन्होंने सब की अनसुनी कर विवादित ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ दिया. फैसले में कल्याण सिंह के बारे में कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई ऐसा सबूत पेश नहीं किया गया जिससे साबित हो सके कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई या फिर किसी धार्मिक स्थल को अपमानित किया. विवादित ढांचे में नमाज अदा करने का भी कोई साक्ष्य नहीं है. ढांचा विध्वंस के बाद खुद लालकृष्ण आडवाणी ने इस पर दुख जताया. दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... पढ़ें प्रमुख अंश...
- ओवैसी साहब से तो पूरा देश एग्री नहीं करता है तो मैं कैसे कर सकता हूंः ललित अंगनानी, दर्शक
- ये हमारी हिन्दू समाज की जीत है और उनके ऊपर ये करारा तमाचा हैः ललित अंगनानी, दर्शक
- ओवैसी साहब तो हमेशा बोलते रहते हैं कौन इनको सुनता हैः ललित अंगनानी, दर्शक
- मुझे मस्जिद से प्रेम है तो इसमें दिक्कत क्या है मै मुसलमान हूं तो मुझे मस्जिद से ही प्रेम होगाः साजिद रशीदी
- अगर आपको मौलाना साजिद रशीदी से प्रेम होता तो आप मुझसे बाबर के रिश्ते के बारे में नहीं पूछते आपः साजिद रशीदी
- मस्जिद से मुझे प्रेम है था और रहेगा देश का कानून कहता है कि आस्था को नहीं तोड़ा जा सकता हैः साजिद रशीदी
- अगर इन्हें मस्जिद से प्रेम होता तो उस ढांचे से प्रेम करने की बजाए देश की अन्य मस्जिदों से प्रेम करतेः विनोद बंसल
- 6 दिसंबर 1992 को जो ढांचा तोड़ा गया था वो मस्जिद नहीं थीः जय भगवान गोयल
- साल 1990 में मुलायम के गुंडों ने हिन्दू कारसेवकों पर गोलियां चलाई थीं जिसके बाद कारसेवकों में गुस्सा भरा थाः जय भगवान गोयल
- जिसके बाद वो गुस्सा उस ढांचे पर टूट पड़ा था वो मस्जिद नहीं थीः जय भगवान गोयल
- अयोध्या में तोड़ा गया वो मस्जिद नहीं थी वो विवादित ढांचा था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लियाः जय भगवान गोयल
- वो ढांचा न तो मंदिर था न मस्जिद था लेकिन वो ढांचा विवादित था तो आपने विवादित ढांचे को तोड़कर गलत कियाः विवेक श्रीवास्तव
- अभी जिलानी साहब ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर की इजाजत दी थी तब मुसलमानों ने इस फैसले को माना थाः विवेक श्रीवास्तव
- किसी भी विवादित ढांचे को तोड़कर आपने कानून तोड़ा हैः विवेक श्रीवास्तव
- कोर्ट के सामने 28 साल तक इस देश को एक झूठ और भ्रम में रखा गयाः केकेशर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- षड्यंत्र के तहत पूरे देश के मुसलमानों को बरगलाते रहे और वोट बैंक की खूब रोटियां सेकीः केकेशर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- जिस बात को ये कह रहे हैं कि फोटो वहां पर था वीडियो थी उस पर न्यायालय ने सबकुछ लिखकर 23 सौ पन्नों में रिपोर्ट दी हैः केकेशर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- कोर्ट ने ये भी बताया कि वहां पर नेता मौजूद थे उन्होंने रोकने की भी कोशिश की थीः केकेशर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- जिलानी जी ने बताया था कि,राम मंदिर का जब फैसला आया तो कोई भी मुस्लिम कुछ नहीं बोला आपको याद हो कि पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्या ट्वीट किया थाः केकेशर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- आज जो आपने शुरुआत की थी ओवैसी के बयान को लेकर जिस दिन धारा-370 खत्म हुई तब काला दिन, जब राम मंदिर पर फैसला आया तब काला दिन, जब कोई बड़ा फैसला सरकार ले आई तब काला दिनः केकेशर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- ये तो मोहल्ले की पार्टी भी नहीं रह गए हैं अबः केकेशर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- अभी आप ही के चैनल पर जय भगवान ने कहा है कि वो विवादित ढांचा तोड़ा गया हैः साजिद रशीदी
- हम तो इसी बात का इंतजार कर रहे थे कि फैसला आ जाए और सब सामान्य हो जाएः इकबाल अंसारी, पैरोकार बाबरी
- 70 साल के फैसले को तो आराम से निपटा दिया गया सब शांत रहे लेकिन 28 साल वाले मुकदमें में फैसला आने के बाद संतुष्ट नहीं हैः इकबाल अंसारी, पैरोकार बाबरी
- विवादित ढांचे को तोड़ने के लिए आपने कानून का सहारा क्यों नहीं लियाः विवेक श्रीवास्तव
- अभी-अभी दिल्ली के केस खुल रहे हैं उसमें किस तरह से वामपंथी और इनके लोगों ने कैसे सीएए पर लोगों को भड़कायाः केके शर्मा, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता
- आरोप का फंदा गले में डालकर कैसे रहे हम ये हम ही जानते हैंः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- इतनी लंबी लड़ाई किसी झूठ के दम पर नहीं लड़ी जा सकती थीः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- षड्यंत्र, चोरी, डकैती और कई सारे आरोपों के 28 सालों के बाद आज राहत की सांस ली हैः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- हमारे श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन ने कई लोगों की चूलें हिलाकर रख दीं थीः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- आज सारे प्रपंच हार गए और सत्य जीत गयाः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- मैंने इस आंदोलन में एक-एक गांव की मिट्टी माथे पर लगाई थी और देश के युवाओं, युवतियों को प्रेरित कियाः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- आज जो न्याय मिला है उसे बड़े दिल से स्वीकार किया जाना चाहिएः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- अब वो समय आ गया है कि जब हम सत्य को स्वीकार करें ये बात अलग है कि सत्य थोड़ा कड़वा होता है लेकिन सत्य तो सत्य ही होता हैः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि इतनी लंबी लड़ाई लगभग 500 सालों तक चली उसमें हमारी विजय हुईः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- अब तो आप बड़ा दिल कीजिए क्योंकि अब हम न्याय की उस प्रक्रिया से गुजर कर आए हैंः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- आखिर हमारे मंदिरों के गुंबदों को गिराकर हमारी आस्थाओं को तोड़कर हमें तार-तार किया है उन आत्मग्लानि के क्षणों को हम कैसे बिता कर आज पार आ पाए हैंः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- हम षड्यंत्र रचने वाले नहीं है हम तो मंत्र जपने वाले लोग है आज जो निर्णय हुआ है उसे हमें दिलखोलकर स्वीकार करना चाहिएः साध्वी ऋतंभरा, हिंदू धर्मगुरू
- जो मौलाना हैं या तथा कथित मुस्लिम नेता हैं इन लोगों ने भ्रमित किया है लोगों कोः केके शर्मा
- इकबाल अंसारी जी को देखकर ये लगता है कि हो सकता है कि ये ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हो लेकिन जो अनुभव इन्होंने लिया है उससे सीखना चाहिएः केके शर्मा
- आज पूरा देश मोदी जी के नेतृत्व में विश्वगुरू बनने की ओर चल पड़ा हैः जयभगवान
Source : News Nation Bureau