बिपरजॉय कुछ ही देर में गुजरात के तट से टकराने वाला है, सरकार ने देश के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है. इन सबके बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो काफी दिलचस्प है. चक्रवात तूफान के आने से पहले ही एक नवजात बच्चे का नाम इसके नाम पर रख दिया गया है. आपको बता दें कि गुजरात की रहने वाली एक महिला ने अपनी एक महीने की बेटी का नाम बिपरजॉय रखने का फैसला किया है.
इस खबर को भी पढ़ें- गुजरात में दिखने लगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, देखें ये खतरनाक Video
बच्ची का नाम चक्रवात के नाम पर रखा गया
मिली जानकारी के मुताबिक, ये परिवार बिपरजॉय से प्रभावित होने वाले इलाके में रहता है और ये इस चक्रवात से बचने के लिए अपना घर छोड़ चुके हैं. फिलहाल लड़की का परिवार कच्छ जिले के जखाऊ स्थित शेल्टर होम में रह रहा है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है जब किसी बच्चे या बच्चे का नाम चक्रवात के नाम पर रखा गया है. पहले भी बच्चों के नाम चक्रवात तितली, फानी और गुलाब के नाम पर रखे गए हैं. जैसे गोरखपुर में एक परिवार ने कोविड काल में अपनी बच्ची का नाम कोरोना रखा था. वही वायरस के नाम पर बच्चों के नाम आंध्र प्रदेश में रखे गए हैं. इस महामारी के दौरान कई परिवारों ने अपने बच्चे को कोविड से जोड़े रखा. जब एक परिवार लॉकडाउन में मुंबई से आ रहा था, तभी बच्चे का जन्म हुआ. उस परिवार ने बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा था.
इस चक्रवात का नाम किसने रखा
इस बार चक्रवात का नाम पड़ोसी देश बांग्लादेश ने रखा है. नाम को दोनों देशों के मौसम विभाग ने स्वीकार किया है. यह तूफान फिलहाल तीन दिनों तक रहने वाला है. तूफान से निपटने के लिए सरकार ने सारी तैयारियां कर चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक तूफान आज रात 8 बजे तक गुजरात तट से टकरा सकता है. इस चक्रवात के कारण कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- चक्रवात के पर बच्ची का नाम
- बच्चे का नाम कोविड पर भी रखा गया
- देश के कई हिस्सों में रेड अलर्ट
Source : News Nation Bureau