Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस व अन्य दो ट्रेनों की भिड़ंत में अब तक 280 लोगों की मौत हो गई. सैड़कों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटनास्थल का जायजा लिया है. इस बीच भारतीय सेना मौके पर मौजूद है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा हो चुका है. वहीं, घायलों को ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. Indian Army has been deployed to assist in the evacuation and treatment of injured citizens. Army medical and engineering teams with ambulances & support services have been deployed from the Eastern Command. The teams have been routed from multiple bases so as to reach the place of the incident as early as possible: Indian Army, read more news stories...
Coromandel Express Accident: मृतकों की संख्या 238 पहुंची, ओडिशा में राजकीय शोक
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
-
Jun 03, 2023 18:00 ISTहादसा दर्दनाक और विचलित करने वाला-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बालासोर अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है. पीएम ने कहा कि हादसे को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. हादसा बहुत ही दर्दनाक और विचलित करने वाला है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कमाना करता हूं. उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर जांच कर रही है. घायलों को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया.
#WATCH | "It's a painful incident. Govt will leave no stone unturned for the treatment of those injured. It's a serious incident, instructions issued for probe from every angle. Those found guilty will be punished stringently. Railway is working towards track restoration. I met… pic.twitter.com/ZhyjxXrYkw
— ANI (@ANI) June 3, 2023
-
Jun 03, 2023 17:11 ISTघायलों से मिले पीएम मोदी
घटनास्थल पहुंचकर पीएम मोदी ने हालात का जायजा लिया. इसके बाद पीएम मोदी बालासोर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों से मिले. इस दौरान पीएम मोदी ने घायलों और उनके परिजनों से बात भी की.
-
Jun 03, 2023 16:49 ISTपीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इसके बाद पीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से फोन पर बात की. मोदी ने कैबिनेट सचिव से भी बात की. पीएम ने घायलों और उनके परिजनों को मदद करने को कहा है.
#WATCH | Odisha: Prime Minister Narendra Modi was briefed by Union Railways minister Ashwini Vaishnaw, Union Minister Dharmendra Pradhan and other officials about the #BalasoreTrainAccident at the site of the incident. pic.twitter.com/FeZMqwwhOW
— ANI (@ANI) June 3, 2023
-
Jun 03, 2023 16:00 ISTघटनास्थल का जायजा ले रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू ऑपरेशन की टीमों से भी मिले
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the site of #BalasoreTrainAccident to take stock of the situation. #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/mxwehPzsZZ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
-
Jun 03, 2023 15:50 ISTहादसे वाली जगह पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर में घटनास्थल पर पहुंच गए. पीएम मोदी हालात का जायजा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी के नेता और कई अधिकारी मौजूद हैं.
-
Jun 03, 2023 13:25 ISTपीएम मोदी बालासोर के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी अस्पतालों में इलाज करा रहे घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.
-
Jun 03, 2023 12:47 ISTप्रधानमंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट पर हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की और हालात के बारे में पूरी जानकारी ली. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. इस बीच, प्रधानमंत्री ने फैसला किया है कि वो पीड़ितों से मुलाकात करने जाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi chairs a high-level meeting to review the situation in relation to the #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/QKIhB0tfU4
— ANI (@ANI) June 3, 2023
-
Jun 03, 2023 12:18 ISTघायलों से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे. वो कटक अस्पताल जाकर घायलों से भी मिलेंगे. इस मामले की जांच के लिए रेल मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया है.
PM Modi to go to Odisha today, will visit accident site and hospital: Govt sources
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2023
-
Jun 03, 2023 12:13 ISTमामूली घायलों को हावड़ा भिजवाया गया
हावड़ा: बालासोर रेल हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची. दक्षिण पूर्व रेलवे के SDGM विनीत गुप्ता ने बताया कि अभी जो ट्रेन आई है, उसमें चोटिल लोग नहीं थे, इसमें वे यात्री थे जिन्हें बहुत ही मामूली या बिल्कुल चोट नहीं थी. जो लोग घायल हैं उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब जो ट्रेन आने वाली है उसमें 1000 लोग हैं जो मुख्यतः हावड़ा के ही हैं.
-
Jun 03, 2023 12:04 ISTराहत एवं बचाव अभियान जारी-एनडीआरएफ
एनडीआरएफ के आईजी नरेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि राहत एवं बचाव अभियान जारी है, सरकार ने घोषणा की है कि घटना में 238 लोगों की मृत्यु हुई है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उम्मीद है कि आज शाम तक ये ऑपरेशन खत्म हो जाए और उसके बाद हम पूरे आकंड़े बता पाएंगे.
-
Jun 03, 2023 11:02 ISTबालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बालासोर में ट्रेन एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों से मिलने बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं.
#WATCH | Union Minister Dharmendra Pradhan arrives at Balasore Medical College and Hospital #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/4AA6zM0MDY
— ANI (@ANI) June 3, 2023
-
Jun 03, 2023 10:07 ISTनवीन पटनायक और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे हादसे की जगह
-
Jun 03, 2023 09:59 ISTईस्टर्न कमांड से पहुंची सेना, बचाव अभियान शुरू
सेना के ईस्टर्न कमांड से राहत एवं बचाव टीम बालासोर के एक्सीडेंट जोन में पहुंच चुकी है. सेना ने इस हादसे से जुड़ी जगह पर सबसे बड़ा अभियान चलाया है, सेना की कुछ और टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच रही हैं.
#BalasoreTrainAccident | Indian Army has been deployed to assist in the evacuation and treatment of injured citizens. Army medical and engineering teams with ambulances & support services have been deployed from the Eastern Command. The teams have been routed from multiple bases… pic.twitter.com/dLoYyctjAp
— ANI (@ANI) June 3, 2023