जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना और पुलिस ने 6 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इसके बाद 15 कॉर्प कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु, डीजीपी एसपी वैद्य, जीओसी विक्टर फोर्स और आईजी ऑपरेशंस सीआरपीएफ ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी।
15 कॉर्प के जनरल ऑफिसर कमांडिंग जेएस संधु ने कहा कि खूफिया जानकारी हासिल होने के बाद सीआरपीएफ, आर्मी, पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। इसमें सेना को बड़ी सफलता मिली है।
संधु ने कहा, 'मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तानी थे।' उन्होंने यह भी कहा कि, 'जनवरी से अबतक करीब 190 आतंकियों को सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से इस साल अब तक मार गिराया है।'
और पढ़ें: बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर आतंकी लखवी का भांजा समेत 6 आतंकी ढेर-एक जवान शहीद
संधु ने बताया कि 190 आतंकियों में से 80 स्थानीय और 110 पाकिस्तानी थे। इस आतंकियों में से करीब 66 आतंकियों को एलओसी पर ही घुसपैठ के वक्त मार गिराया गया।
उन्होंने कहा कि इन आतंकियों के मंसूबे नाकाम रहे हैं, जिसकी वजह से घाटी में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
वहीं कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि कश्मीर में हिंसा, आतंक, हथियार और नशीले पदार्थों पर रोक लगना जरूरी है।
और पढ़ें: जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से बरामद किया हथियारों का जखीरा
Source : News Nation Bureau