भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नई दिल्ली में एक सड़क का नाम उनके पिता तथा बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के नाम पर रखने पर भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हसीना ने कहा, 'बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के नाम पर एक सड़क का नाम रखे जाने की मैं प्रशंसा करती हूं।'
उन्होंने कहा, 'नाम के लिए सड़क का चयन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रिया अदा करती हूं।'
इसे भी पढ़ें: पहली बार बॉम्बे, मद्रास दिल्ली और कलकत्ता की HC चीफ जज महिलाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यह घोषणा की। मोदी ने कहा, 'बंगबंधु मुजीबुर्रहमान भारत के मित्र थे। एक प्रमुख सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है।' दिल्ली में प्रेसिडेंट एस्टेट के निकट स्थित पार्क स्ट्रीट को बांग्लादेश के संस्थापक के नाम से जाना जाएगा।
शेख हसीना के चार दिवसीय भारत दौरे से पहले नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने सड़क का नाम बदलने को मंजूरी दे दी थी।
बंगबंधु के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर्रहमान का बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में बेहद अहम योगदान रहा है और उन्हें देश का संस्थापक माना जाता है। बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी, साथ ही देश के राष्ट्रवादियों को कूटनीतिक, आर्थिक व सैन्य समर्थन प्रदान किया था।
इसे भी पढ़ें: गंभीर, क्रिस लिन की रिकॉर्ड साझेदारी, कोलकाता ने गुजरात को 10 विकेट से हराया
Source : IANS