Bank Holiday In August : देखें अगस्त महीने में होने वाले छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक की छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है, ये हैं- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट होलिडेरियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट होलिडे, बैंकिंग क्लोजिंग डे छुट्टियां.

author-image
Ritika Shree
New Update
Bank Holiday In August

अगस्त में बैंक की छुट्टी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हर महीने की तरह अगस्त  2021 में भी बैंकों में कई दिनों तक छुट्टियां हैं. इसलिए घरों से निकलने से पहले जान लें इस महीने कब और किस दिन बैंक बंद रहेंगे. अगस्त में पहला बैंक अवकाश 1 अगस्त से शुरू होता है. इस दिन रविवार है. लेकिन दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और रविवार के अलावा अगस्त 2021 के महीने में कुल 8 छुट्टियां हैं. 15 अगस्त 2021 को रविवार है और स्वतंत्रता दिवस की वजह से छुट्टी भी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक की छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है, ये हैं- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट होलिडेरियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट होलिडे, बैंकिंग क्लोजिंग डे छुट्टियां. लेकिन कुछ छुट्टियां देश भर के सभी बैंक के लिए एक जैसी होती हैं. इन छुट्टियों पर सरकारी और प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक बंद रहते हैं. 

अगस्त 2021 में बैंकों की छुट्टियां की लिस्ट

  • 13 अगस्त 2021 शुक्रवार- देशभक्त दिवस
  • 16 अगस्त 2021 सोमवार- पार्स न्यू ईयर (शहंशाही)
  • 19 अगस्त, 2021 गुरुवार- मुहर्रम (अशूरा)
  • 20 अगस्त , 2021 शुक्रवार - मुहर्रम/पहला ओणम
  • 21 अगस्त, 2021 शनिवार - तिरुवोनम 
  • 23 अगस्त 2021 सोमवार- श्री नारायण गुरु जयंती
  • 30 अगस्त, 2021 सोमवार- जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती
  • 31 अगस्त 2021 मंगलवार- श्रीकृष्ण अष्टमी

पार्स न्यू ईयर (शहंशाही) 16 अगस्त, 2021 को मनाया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे. मुहर्रम (अशूरा) के कारण 19 अगस्त, 2021 को निम्नलिखित स्थानों पर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, और श्रीनगर.

मुहर्रम और पहले ओणम के कारण 20 अगस्त 2021 को बैंगलोर, चेन्नई, कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे. इस तथ्य के कारण कि थिरुवोनम 21 अगस्त, 2021 को पड़ता है, कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे. श्री नारायण गुरु जयंती के कारण 23 अगस्त 2021 को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा.

28 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस महीने का फोर्थ सटरडे है. 29 अगस्त रविवार को पड़ता है, इसलिए देश में बैंक बंद रहेंगे. जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती के अवसर पर 30 अगस्त को चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. हैदराबाद में 30 अगस्त 2021 को श्रीकृष्ण अष्टमी के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. इस तरह नेशनल होलिडे को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां होती हैं. इसलिए घरों से निकलने से छुट्टियों कि लिस्ट जरूर देख लें.

HIGHLIGHTS

  • चौथे शनिवार और रविवार के अलावा अगस्त 2021 के महीने में कुल 8 छुट्टियां हैं
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक की छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है
  • 28 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस महीने का फोर्थ सटरडे है

Source : News Nation Bureau

banks August Bank Holiday In August Holiday List
Advertisment
Advertisment
Advertisment