प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नमो एप के जरिए मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात की। इस मौक़े पर उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि मुद्रा योजना के तहत बैंक ने 12 करोड़ परिवारों को 6 लाख़ करोड़ का लोन दिया।
मुद्रा योजना ने हमारे देश के युवाओं, महिलाओं और अपना व्यापार फैलाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए नए अवसर पैदा किए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'इतना ही नहीं मुद्रा योजना की वजह से देश में कई गुणा रोजगार बढ़ा है।'
पीएम मोदी ने कहा कि 12 करोड़ लाभार्थियों में से 28 प्रतिशत यानी कि 3.25 करोड़ लाभार्थी पहली बार व्यापार शुरू करने वाले लोग हैं।
आगे उन्होंने कहा कि 74 प्रतिशत या यूं कहें कि 9 करोड़ लोन लेने वाले लाभार्थी केवल महिला हैं जबकि 55 फीसदी लाभार्थी SC/ST और OBC कैटेगरी से आते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले लोगों को जान-पहचान या पहुंच नहीं होने के चलते ऋण नहीं मिल पाता था और उन्हें या तो इंतजार करना पड़ता था या रोजगार की तलाश में बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था।
मोदी ने कहा, 'मुद्रा योजना ने गरीबों का जीवन बदल दिया है। इसने उन्हें आर्थिक, सामाजिक स्तर पर मजबूत बनाया है और उन्हें सफल होने के लिए मंच प्रदान किया है।'
और पढ़ें- BJP का कुमारस्वामी पर निशाना, कहा- कांग्रेस ATM के हैं 'चीफ मैनेजर'
उन्होंने कहा कि करीब 110 बैंकों के अलावा 7 माइक्रोफाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (एमएफआई) और नौ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (एनबीएफसीएस) हैं, जो आसान कागजी कार्रवाई के साथ ऋण दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'जब हुनर को प्रोत्साहन मिलता है तो उसे और बढ़त मिलती है। मान लीजिए किसी हैंडलूम वाले को मुद्रा लोन मिलता है तो वह अपने कारोबार को बढ़ाएगा और डिजाइनर कपड़ो तक का प्रॉडकशन शुरू कर सकता है। मान लीजिए कोई माली दूसरे के बगीचे में काम करता था, उसे यदि मुद्रा योजना जैसी स्कीम से कुछ लाभ मिल जाए तो वह अपनी नर्सरी शुरू कर सकता है।'
बता दें कि पीएम मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी। जिसके तहत गैर कार्पोरेट और गैर कृषि सूक्ष्म और मध्यम उद्योग वालों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है।
इस तरह के सभी लोन को पीएमएमवाई के अंतर्गत मुद्रा लोन के नाम से वर्गीकृत किया जाता है। यह लोन कामर्शियल बैंक, आरआरबीएस, कॉपरेटिव बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी से लिया जाता है।
और पढ़ें- मुद्रा ने उद्यमियों को साहूकारों, बिचौलियों के चंगुल से बचाया: मोदी
Source : News Nation Bureau