एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट के बाद किसी भी एयरलाइंस से यात्रा के लिए बैन होने के बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ चार्टर प्लेन से दिल्ली पहुंचे। गायकवाड़ बुधवार की शाम 3 बजे पुणे एयरपोर्ट से निजी विमान से शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचे। गायकवाड़ संसद में आज विमान कर्मचारी से मारपीट पर अपना पक्ष रखेंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांद गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी से विमान में ही मारपीट की थी जिसका वीडियो भी सामने आया था। गायकवाड़ ने मीडिया के सामने कबूला था कि उन्होंने एयर इंडिया कर्मचारी को 25 चप्पल मारे थे।
गायकवाड़ के इसी हरकत को देखते हुए देश में सभी एयरलाइंस ने उनके विमान में सफर करने पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि रवीद्र गायकवाड़ ने अपने बचाव में कहा था कि कर्मचारी उनसे बदतमीजी कर रहा था।
इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 3 सालों में अमेरिका समेत 56 देशों की यात्राएं की
वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने कहा है कि जो गायकवाड़ ने किया वो ठीक नहीं था लेकिन एयरलाइंस कर्मचारी की बदतमीजी को देखना भी एयरलाइंस का काम था।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी 17 अप्रैल को जाएंगे गुजरात, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Source : News Nation Bureau