Advertisment

पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने से ही लगेगी आतंकवाद पर लगाम, कोरोना बाद की रणनीति

'भारत में अब समय आ गया है कि कोरोना वायरस के बाद के युग में पाकिस्तान को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए नई रणनीतियों पर विचार किया जाए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Pakistan Border

आतंकवाद रोकने के लिए पाकिस्तान पर प्रतिबंध जरूरी.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के मद्देनजर, भारत को कश्मीर (Jammu-Kashmir) और देश के अन्य हिस्सों में सीमा पार आतंकवाद पर रोक और पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुंबई स्थित गेटवे हाउस, थिंक टैंक ने भारत सरकार (Modi 2.0 Sarkar) को सुझाव दिया है. थिंक टैंक ने सिफारिश की है कि सरकार को भारतीय हितधारकों और निगमों को प्रतिबंधित करना चाहिए जिनकी पाकिस्तान में मौजूदगी है या जिनका पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध हैं. इसी प्रकार की अन्य सिफारिशें गेटवे हाउस में अंतरराष्ट्रीय कानून के वरिष्ठ शोधकर्ता अंबिका खन्ना द्वारा लिखे गए एक पेपर में दिखाई दी हैं.

यह भी पढ़ेंः इन 7 राज्‍यों ने बसों से लोगों को घर भेजने का किया विरोध, कहा- इस प्रक्रिया में कई महीने लगेंगे, इसलिए ट्रेन चलाएं

पाकिस्तान के लिए नई रणनीति पर विचार
गेटवे हाउस ने भारत पर प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद सिफारिश की है, 'भारत में अब समय आ गया है कि कोरोना वायरस के बाद के युग में पाकिस्तान को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए नई रणनीतियों पर विचार किया जाए.' डाबर इंडिया, टीएएफई, केपीएमजी, ओप्पो, एक्सॉनमोबिल और अन्य कंपनियों की पहचान की है, जिन्हें सरकार पाकिस्तान से अपने निवेश को वापस लेने के लिए दबाव डालकर वहां प्रतिबंधित कर सकती है. गेटवे हाउस ने यह भी सुझाव दिया है कि भारत अपने नागरिकों या निवासियों को पाकिस्तान के लिए विज्ञापन करने पर रोक लगाए. उदाहरण के लिए, करीना कपूर जो पाकिस्तान के डाबर विज्ञापनों में दिखाई देती हैं.

यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से देना पड़ेगा इस्तीफा? या फिर चुनाव आयोग लगाएगी नैया पार...

पाकिस्तान में भारत मित्र कंपनियों को रोका जाए
सरकार ई-कॉमर्स, रिटेल, फार्मा, वित्तीय सेवाओं और ऊर्जा (अमेजॅन, नेस्ले, पी एंड जी, पेप्सी, कोको-कोला, टोटल, कोलगेट) जैसे क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों की भारतीय सहायक कंपनियों को पाकिस्तान में अपनी सेवा रोक देनी चाहिए. थिंक टैंक ने सिफारिश की है कि सरकार को प्रतिबंध लगाने के लिए एक मजबूत कानूनी ढांचा स्थापित करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'सरकार को विदेशी मुद्रा पर भारत के कानूनों और विनियमों में संशोधन करना चाहिए और सख्त खुलासों और प्रतिबंधों के लिए कंपनी अधिनियम, एक पूरे-सरकारी दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए ताकि सभी सरकारी विभाग एक साथ आ सकें.'

यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्कर से सुनील छेत्री तक सभी ने चुन्नी गोस्वामी को दी श्रद्धांजलि

निर्यात कानूनों में संशोधनों की मांग
सुझाव में यह भी कहा गया कि भारत को पुन: निर्यात को नियंत्रित करने के लिए निर्यात कानूनों में संशोधन करना चाहिए. उदाहरण के लिए, जब श्रीलंका भारत से इलेक्ट्रॉनिक चिप्स का आयात करता है, तो उन्हें पाकिस्तान में फिर से निर्यात करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. निर्यात नियंत्रण अधिनियम के तहत, अमेरिका ने कुछ वस्तुओं के पुन: निर्यात पर इसी तरह के नियंत्रण को सफलतापूर्वक लागू किया है. खन्ना ने सिफारिश की है कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुरूप प्रतिबंध लगाना चाहिए.

  • HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान की मौजूदगी वाली कंपनियों को प्रतिबंधित करने का सुझाव.
  • कोरोना वायरस से जंग के बाद पाकिस्तान के लिए नई रणनीति पर विचार.
  • गेटवे हाउस ने भारत पर प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद सिफारिश की.
INDIA pakistan afghanistan corona-virus Terrorism Corona Lockdown Modi 2.0 Sarkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment