Advertisment

केरल के संस्थान ने नए सत्र से परिसर में चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाया

केरल में मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी (एमईएस) ने आगामी 2019-20 सत्र से चेहरा ढकने वाले सभी पहनावे पर प्रतिबंध लगा दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
केरल के संस्थान ने नए सत्र से परिसर में चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाया

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

केरल में मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी (एमईएस) ने आगामी 2019-20 सत्र से चेहरा ढकने वाले सभी पहनावे पर प्रतिबंध लगा दिया है. एमईसी का मुख्यालय कोझिकोड में है और यह 150 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को चलाता है. संस्थान ने एक सर्कुलर जारी कर राज्य में आगामी 2019-20 के शैक्षणिक सत्र से अपने परिसरों में चेहरा ढकने पर पाबंदी लगा दी है. एमईएस अध्यक्ष फजल गफूर ने इस सर्कुलर को अप्रैल में जारी किया था और इसके सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों द्वारा इस नियम का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए थे.

गफूर ने मीडिया से कहा, "किसी भी विवाद की जरूरत नहीं है क्योंकि सुर्कलर में बताया गया है कि ड्रेस कोड मर्यादित होना चाहिए और चेहरा को ढका नहीं होना चाहिए. यह हमारा विचार है और इसे लागू किया जाएगा."

1964 में स्थापित एमईएस 150 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को संचालित करता है. हालांकि मुस्लिम संगठन समस्त केरल जमीयतुल उलेमा के अध्यक्ष सैयद मुहम्मद जिफरी थंगल ने कहा कि ये सब धार्मिक मुद्दे हैं.

थंगल ने कहा, "एमईएस धार्मिक मुद्दे पर निर्णय नहीं ले सकता और जो उन्होंने किया है, वह सही नहीं है."

Source : IANS

kerala College Burqa ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment