Barisu Kannada Dim Dimava : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 'बरिसू कन्नड़ दिम दिमावा' सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन किया. इस सांस्कृतिक उत्सव में पीएम मोदी ने ड्रम बजाया. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज ऐसे समय में दिल्ली कर्नाटक संघ के 75 वर्षों का यह उत्सव हो रहा है, जब देश आजादी के 75 वर्ष का भी 'अमृत महोत्सव' मना रहा है. हम जब 75 वर्ष पहले की परिस्थितियों को देखते हैं और आंकलन करते हैं तो इस प्रयास में हमें भारत की अमर आत्मा के दर्शन होते हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की पहचान हो, परंपरा हो या भारत की प्रेरणा हो हम भारत को कर्नाटक के बिना परिभाषित नहीं कर सकते हैं. पौराणिक काल में कर्नाटक की भूमिका हनुमान की रही है. हनुमान के बिना न राम होते हैं न रामायण बनती है. उन्होंने आगे कहा कि मैं कर्नाटक की जनता को भी राष्ट्र निर्माण के उनके प्रयासों के लिए प्रणाम करता हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi plays drum and initiates the ‘Barisu Kannada Dim Dimava’ cultural festival at Talkatora Stadium in Delhi.
— ANI (@ANI) February 25, 2023
(Source: DD News) pic.twitter.com/W4Lvy0WTqw
भारत की परंपराएं हों या भारत की प्रेरणाएं हों, कर्नाटक के बिना हम भारत को परिभाषित नहीं कर सकते हैं।
— BJP (@BJP4India) February 25, 2023
पौराणिक काल से भारत में कर्नाटक की भूमिका तो हनुमान की रही है। हनुमान के बिना न राम होते हैं, न रामायण बनती है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/6emaE6Q3kF
उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुश हूं कि आजादी के अमृतकाल के पहले प्रहर में आज देश की वो ऊर्जा और समर्पण उतना ही जीवंत नजर आता है. इस अवसर पर मैं इस संघ का सपना देखने वाली और साकार करने वाली सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं. पीएम ने कहा कि अगर युग परिवर्तन का कोई भी मिशन अयोध्या से शुरू होकर रामेश्वरम जाता है तो कर्नाटक में ही उसको ताकत मिलती है.
यह भी पढे़ं : Billionaires List: अमीरों की लिस्ट में 33वें पायदान पर पहुंचे अडानी, जानें अर्श से फर्श तक की पूरी कहानी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि G-20 जैसे बड़े वैश्विक समूह की आज जब भारत अध्यक्षता कर रहा है तो लोकतंत्र की जननी- Mother of Democracy के रूप में हमारे आदर्श हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं. 'अनुभव मंटपा' के जरिए भारत के लिए भगवान बसवेश्वरा के वचन, उनके लोकतांत्रिक उपदेश एक प्रकाश की तरह हैं. कर्नाटक परंपराओं और टेक्नोलॉजी की भी धरती है. यहां ऐतिहासिक संस्कृति भी है और आधुनिक कृत्रिम intelligence भी है.