दिल्ली सरकार ने शहर के रेस्तरां-बार, होटलों और क्लबों को 15 जुलाई तक एक्सपायर होने वाले बीयर के स्टॉक को शराब की दुकानों को बेचने की अनुमति दी ताकि उनका आर्थिक बोझ कम किया जा सके. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- देश में इस राज्य के सीएम ने 15 जुलाई तक बढ़ाया lockdown, पढ़ें पूरी खबर
राष्ट्रीय राजधानी में करीब 950 होटल, क्लब और रेस्तरां-बार ऐसे हैं जिनके पास आबकारी लाइसेंस है लेकिन उन्हें लॉकडाउन लागू होने की वजह से 25 मार्च से अब तक खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है.
यह भी पढ़ें- रजनीकांत ने तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की मौत पर शोक व्यक्त किया
सरकार ने इस महीने की शुरुआत में बार और क्लब मालिकों को जून में एक्सपायर होने वाले उनके बीयर के स्टॉक को भी शराब की दुकानों को बेचने की अनुमति दी थी. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में बीयर रखने की अवधि करीब छह महीने है. भाषा वैभव मनीषा नरेश नरेश
Source : News Nation Bureau