BBC Documentary Row: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 6 फरवरी को सुनवाई

गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर उठे विवाद का मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
SC sentenced life imprisonment to Bihar politician Prabhunath singh

BBC Documentary Row Hearing In Supreme Court On 6 February( Photo Credit : File)

Advertisment

 BBC Documentary Row: वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर उठे विवाद का मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है. सरकार की ओर से लगाई गई डॉक्यूमेंट्री की रोक मामले पर सुप्रीम कोर्ट  सुनवाई के लिए राजी हो गया है. शीर्ष अदालत में इस मामले पर 6 फरवरी को सुनवाई होना है. याचिका वकील एमएल शर्मा ने दाखिल की है. उन्होंने मुख्यन्यायाधीश से इस मामले में सुनवाई की अपील की है. 

वकील ने सुप्रीम कोर्ट से किया ये अनुरोध
वकील मनोहर लाल शर्मा ने देश की सर्वोच्च अदालत से बीबीसी डॉक्यूमेंट्री मामले में सुनवाई की अपील की है. उन्होंने एक जनहित याचिका दायर की, इसमें लिखा कि, कोर्ट बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के दोनों भाग मंगाए. यही नहीं उन्होंने ये भी आग्रह किया कि, इन दोनों ही भागों की जांच भी की जाए. साथ ही शीर्ष अदालत से इस बात का अनुरोध भी किया गया है कि, उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हो जो 2002 के गुजरात दंगों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार थे. 

यह भी पढ़ें - Putin ने मुझ पर मिसाइल दागने की धमकी दी थी, बोरिस जॉनसन का सनसनीखेज दावा

वकील ने सर्वोच्च अदालत से ये अनुरोध किया है कि, संविधान के अनुच्छेद 19(1) और (2) के तहत नागरिकों को गुजरात दंगों से जुड़ी रिपोर्ट, समाचार या तथ्य दिखाने का अधिकार है या नहीं इसे भी तय किया जाए.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश को बताया अवैध
इसके साथ ही वकील एमएल शर्मा ने अपनी याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हाल में दिए गए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन के आदेश को भी अवैध बताया. दरअसल 21 जनवरी 2023 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से बीबीसी की 'इंडियाः द मोदी क्वेश्चन' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री के देश में प्रसारण से रोक लगा दी गई थी. 

यह भी पढ़ें - Budget 2023: आज सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का अंतिम पूर्ण बजट

इस रोक या बैन के बाद दिल्ली स्थिति जेएनयू समेत देश के कई विश्वविद्यालयों में इसकी स्क्रीनिंग को लेकर होड़ शुरू हो गई और इस मामले ने एक बड़े विवाद का रूप से लिया. 

HIGHLIGHTS

  • बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
  • सर्वोच्च अदालत में वकील एमएल शर्मा ने दाखिल की याचिका
  • याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट
Supreme Court News in Hindi सुप्रीम कोर्ट Supreme Court news in hindi BBC Documentary बीबीसी BBC Documentary Row bbc documentary on modi bbc documentary banned बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन
Advertisment
Advertisment
Advertisment