दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- उन नेताओं के साथ क्या हुआ जिन्होंने उनका साथ दिया

अपने ट्वीटर के जरिए बिना नाम लिए उन्होंने पीएम पर निशाना साधा। दिग्विय सिंह के इस ट्वीट से कांग्रेस पार्टी ने अपने आप को किनारा कर लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- उन नेताओं के साथ क्या हुआ जिन्होंने उनका साथ दिया

नरेंद्र मोदी और दिग्विजय सिंह (फोटो कोलाज)

Advertisment

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए उन्होंने कहा, 'लोगों को यह देख लेना चाहिए कि उन्होंने गुजरात के उन नेताओं के साथ क्या किया जिन्होंने उनका साथ दिया था। केशुभाई से लेकर हरेंद्र पांड्या, यह सूची अंतहीन है।'

अपने ट्वीटर के जरिए बिना नाम लिए उन्होंने पीएम पर निशाना साधा। दिग्विय सिंह के इस ट्वीट से कांग्रेस पार्टी ने अपने आप को किनारा कर लिया है।

ऐसा नहीं कि दिग्विजय सिंह ने पहली बार इस तरह का कोई बयान दिया हो लेकिन गुजरात चुनाव को देखते हुए यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।

गुजरात में कांग्रेस अपने आप को बचाने में जुटी हुई है। राज्य के दिग्गज नेता शंकरसिंह वाघेला पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें भी आई थी कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः RSS चीफ मोहन भागवत को आतंकियों की सूची में डालना चाहती थी मनमोहन सरकार

हालांकि बाद में वाघेला ने इन खबरों को खारिज किया था और मीडिया के सामने खुद आकर कहा था कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Digvijaya Singh Gujarat polls 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment