प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से शुक्रवार को देश के नाम संबोधित करेंगे. फिलहाल संबोधन को लेकर अभी तय नहीं है कि प्रधानमंत्री किन विषयों पर अपनी बात रखेंगे. हालांकि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार को लेकर जिक्र करेंगे. मोदी ने सबसे पहले 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी पर अपना संबोधन दिया था. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले अपने पहले कार्यकाल से लेकर अब तक कई बार देश के नाम संबोधित कर चुके हैं. आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि मोदी अब कब-कब और किन विषयों पर देश को संबोधित कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज पूरा होने पर WHO ने दी बधाई
नोटबंदी पर 8 नवंबर 2016 को पहला संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान नोटबंदी पर देश के नाम संबोधित किया था. मोदी ने अपने संबोधन के दौरान उन्होंने 500 और 1000 रुपए के करंसी नोट चलन से बाहर करने की बात कही थी.
दूसरा संबोधन 15 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले पर
पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की हत्या के बाद पीएम ने 15 फरवरी को राष्ट्र के नाम संबोधित किया था. मोदी ने इस संबोधन के दौरान कहा था कि इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का जितना खून खौल रहा है, उसे मैं समझ रहा हूं.
तीसरा संबोधन 27 मार्च, 2019 को मिशन शक्ति पर
मोदी ने 27 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन किया था. इस दौरन उन्होंने जानकारी दी थी कि डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने लोअर अर्थ ऑर्बिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है और भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है.
चौथा संबोधन- 8 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद मोदी ने 8 अगस्त 2019 की रात आठ बजे देश को संबोधित किया था, अपने संबोधन में उन्होंने नए जम्मू-कश्मीर और नए लद्दाख के निर्माण का वादा किया था. मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया था कि कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और वहां एक नई उम्मीद की किरण जगेगी.
जनता कर्फ्यू पर 19 मार्च 2020 को पांचवां संबोधन
प्रधानमंत्री ने 19 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि छोटे-छोटे कदम उठाकर इस महामारी से मुकाबला करने में मदद मिल सकती है.
कोरोना काल में 9 बार कर चुके हैं देश के नाम संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में ही 9 बार देश को संबोधित कर चुके हैं. कोरोना काल में सबसे पहला संबोधन उन्होंने 19 मार्च 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसके बाद दूसरा संबोधन 24 मार्च 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने लॉकडाउन का एलान किया था. तीसरा संबोधन तीन अप्रैल 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने 9 मिनट लाइटें बंद करने की अपील की थी. चौथा संबोधन 14 अप्रैल 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने देश में तीन मई तक लॉकडाउन का एलान किया था. पांचवां संबोधन 12 मई 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया था. छठवीं बार 30 जून 2020 को अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की थी. सातवीं बार 20 अक्तूबर 2020 को लोगों को कोरोना के प्रति एक बार आगाह किया था. आठवीं बार 20 अप्रैल 2021 को राज्यों को कोरोना के प्रति आगाह किया था. पीएम मोदी ने नौवीं बार 7 जून 2021 संबोधित किया था जहां उन्होंने नई वैक्सीन नीति का एलान किया था. मोदी ने सात बार साल 2020 में जबकि 2021 में दो बार देश के नाम संबोधन किया.
HIGHLIGHTS
- कोरोना काल में अब तक नौ बार कर चुके हैं संबोधित
- नोटबंदी पर 8 नवंबर 2016 को दिया था पहला संबोधन
- इससे पहले इस साल दो बार कर चुके हैं संबोधित