पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं. ममता बनर्जी के सिर में गंभीर चोट आई है. आनन फानन में उन्हें कोलकाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. टीएमसी ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. टीएमसी ने लिखा कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. उनके लिए दुआ कीजिए. टीएमसी ने अपने एक्स पर ममता बनर्जी की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है. हालांकि, हम खून की तस्वीर दिखा नहीं सकते.
अचानक ब्रेक मार देने से उनके सिर में चोट लगी
सीएम ममता अपने घर पर ट्रेड मिल करते हुए गिर गईं थीं. इसके बाद अभिषेक बनर्जी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इसके पहले भी हादसे की शिकार हो चुकी हैं. इस साल जनवरी माह में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. उस वक्त वह वर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं. बरसात के कारण ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं. उस समय धुंध के कारण कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर पर हल्की चोट लगी थी. बताया गया था कि ममता के काफिले में एक अन्य कार आगे चल रही थी, उसके अचानक ब्रेक मार देने से उनके सिर में चोट लगी थी.
2021 में उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी वर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने गई थीं. पहले उनकी यात्रा हेलीकॉप्टर से थी. मगर मौसम खराब होने के कारण उन्हें सड़क मार्ग को चुनना पड़ा था. इससे पहले भी सीएम ममता बनर्जी हादसों का शिकार हो चुकी हैं. वर्ष 2021 में उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी. तब उनका कई दिनों तक इलाज चला था. तब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब था. प्रचार का माहौल था. सीएम ममता नंदीग्राम में अपनी चुनावी अभियान चला रही थीं. इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गईं. उनके पैरों में चोट लगी थी.
Source : News Nation Bureau