TMC शासन में बंगाल अत्याचार और अंधकार के युग में जा चुका है, बोले अमित शाह

अमित शाह ने टीएमसी की जमकर आलोचना की और कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Amit Shah

TMC शासन में बंगाल अत्याचार और अंधकार के युग में जा चुका है, बोले शाह ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में जाने के दौरान डायमंड हार्बर इलाके में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पत्थर फेंके गए. इस घटना की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने निंदा की है. अमित शाह ने टीएमसी की जमकर आलोचना की और कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है.

अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है. टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी.'

इसे भी पढ़ें:गांधी के हत्यारों को नहीं, विवेकानंद को करते हैं फॉलो: ममता

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री जेपी नड्डा पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.

वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवास के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के क़ाफ़िले पर हुए हमले के बाद मैंने उनसे फ़ोन पर बात करके उनके कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की है. यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती क़ानून व्यवस्था का परिचायक है.

और पढ़ें:किसान प्रस्ताव पर करें विचार, सरकार बातचीत के लिए खुले दिल से राजी: तोमर

इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा जाएगी सुरक्षा में चूक क्यों और कैसे हुई. बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी.

Source : News Nation Bureau

amit shah JP Nadda West Bengal west-bengal-cm-mamata-banerjee Mukul Roy
Advertisment
Advertisment
Advertisment