Advertisment

Bengal violence: अब हुगली में हिंसक झड़प, दिलीप घोष के काफिले पर पथराव

पश्चिम बंगाल हिंसा की आग में झुलस रही हैं. हावड़ा, शिबपुर के बाद अब हुगली में हिंसक झड़प की घटना सामने आई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
arson

हुगली में हिंसा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

पश्चिम बंगाल हिंसा की आग में झुलस रही हैं. हावड़ा, शिबपुर के बाद अब हुगली में हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. शोभायात्रा के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी का की घटना हुई है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.  मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस जुलूस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे. दिलीप घोष के काफिले पर भी पथराव किया गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि वहां के विधायक झड़प में घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जैसे ही दिलीप घोष का काफिला वहां से निकला कि अचानक दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. 

शोभा यात्रा के जुलूस में दिलीप घोष भी थे शामिल
वहीं, बीजेपी नेता दिलीप घोष ने बंगाल में हिंसक झड़प को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है. दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि शोभायात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया जा रहा है. हावड़ा में हिंसा के बाद भी राज्य सरकार एक्शन नहीं ले रही है. इसी वजह से उपद्रवियों के हौसले बुलंद हैं और रामनवमी की शोभायात्रा के जुलूस निकालने पर कुछ लोगों द्वारा पथराव और मारपीट की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: RBI Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ये उम्मीदवार करें फटाफट अप्लाई

हावड़ा में जुलूस के दौरान हिंसा
 बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई थी. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. साथ ही पथराव भी किया गया था. हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. कई घंटों तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं. हावड़ा हिंसा मामले में अभी तक 31 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस प्रशासन ने बताया कि झड़प के दौरान ढ़िलाई बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • हावड़ा के बाद अब हुगली में हिंसक झड़प
  • दिलीप घोष के काफिले पर पथराव
  • बीजेपी विधायक के घायल होने की खबर
west bengal violence ram navami shri ram puja Ram Navami bengal violence erupts NHRC report on bengal violence ram navami pujan vidhi Violence on ram navami Howrah Violence News
Advertisment
Advertisment
Advertisment