Advertisment

बेंगलुरू कोर्ट ने माल्या के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

अदालत ने अपने हालिया आदेश में कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत माल्या और अन्य पर धारा 36, धारा 448 और धारा 447 के अंतर्गत संज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बेंगलुरू कोर्ट ने माल्या के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

विजय माल्या (फाइल फोटो)

Advertisment

बेंगलुरू की एक अदालत ने भगोड़े शराब व्यापारी विजय माल्या और 18 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय(एसएफआईओ) ने इन लोगों के खिलाफ निवेश के लिए तथ्यों को छुपाने का भी आरोप लगाया है।

अदालत ने अपने हालिया आदेश में कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत माल्या और अन्य पर धारा 36, धारा 448 और धारा 447 के अंतर्गत संज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 

माल्या के अलावा, जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, उनमें यूबी ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी एके रवि नेदुंगड़ी, डेक्कन एविएशन के प्रमोटर कैप्टन जीआर गोपीनाथ, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड के अशोक वाधवा समेत कंपनी से जुड़े कई चार्टर अकाउंटेंड शामिल हैं।

बेंगलुरू की अदालत ने अपने आदेश में कहा, 'दंडनीय अपराध को संज्ञान में लेते हुए कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 36 और धारा 448 और 447 के तहत और कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 628 के साथ ही धारा 68 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाता है।'

अदालत ने इन अपराधों के लिए एक से 19 नवंबर तक के अभियुक्तों के खिलाफ विशेष आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

अदालत ने अपने आदेश में कहा, 'वर्तमान मामले में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई है। अदालत इसलिए महसूस करती है कि यह वारंट का मामला है, इसलिए अदालत समन जारी करने के बदले, सभी अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी करती है।'

विजय माल्या को वेस्टमिनिस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट से 2 अप्रैल तक मिली जमानत

Source : IANS

vijay mallya Arrest Warrant Bengaluru Court Kingfisher Airlines Case
Advertisment
Advertisment