प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच आज द्विपक्षीय बातचीत होगी।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिनों के भारत दौरे पर हैं। रविवार को नई दिल्ली पहुंचे नेतन्याहू का एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार स्वागत किया।
नेतन्याहू का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल की यात्रा करने के महज छह महीने बाद हो रहा है। नेतन्याहू का यह विशेष दौरा दोनों देशों के बीच के कूटनीतिक संबंधों को मजबूती देगा।
और पढ़ें: स्वर्ग में बनी भारत-इजरायल की दोस्ती, UN में वोटिंग से नहीं पड़ेगा फर्क: इजरायली पीएम
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और इजरायल के संबंधों में पहले के मुकाबले घनिष्ठता आई है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के इस साल 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
इससे पहले 2003 में एरियल शेरॉन बतौर इजरायली प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए थे।
कई अहम समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच होने वाली द्विपक्षीय बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।
इजरायली प्रधानमंत्री अपने साथ कारोबारियों का बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेकर आए हैं।
नेतन्याहू के साथ भारत आए 130 प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ऊर्जा, जल संरक्षण, ऑटोमेशन प्रॉजेक्ट्स और आईटी के क्षेत्र में कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
भारत-इजरायल इनोवेशन फोरम और सीईओ की मीटिंग के मौके पर इन एमओयू पर दस्तखत किए जाएंगे।
और पढ़ें: भारत-इजरायल के बीच आज इन मुद्दों पर हो सकती है डील
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच आज द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी
- रविवार को नई दिल्ली पहुंचे नेतन्याहू का एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार स्वागत किया
Source : News Nation Bureau