भारत के दौरे पर पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि एक मजबूत देश बनने के लिए आर्थिक, सैन्य, सांस्कृतिक व राजनीतिक ताकत हासिल करने की जरूरत है।
नेतन्याहू ने कहा कि कमजोर देश सुरक्षित नहीं हो सकता। आप शांति में तभी रह सकते हैं जब आप खुद मजबूत हों। उन्होंने कहा कि मैं 'सॉफ्ट पावर' को पसंद करता हूं। लेकिन मजबूत पावर हमेशा बेहतर होता है।
नेतन्याहू ने दिल्ली में तीसरे रायसीना सवांद के उद्घाटन के दौरान इन बातों को कहा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम को विदेश मंत्रालय और ओआरएफ ने संयुक्त रूप से किया था।
नेतन्याहू ने कहा कि हमसे पूछा जाता है कि छोटा देश होने के बावजूद आप इतना आगे कैसे हैं। हम कहते हैं कि हम विशेष लोग हैं, जो लगातार अपनी सांस्कृतिक जड़ों को तलाशते रहते हैं और उससे जुड़े रहते हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau