Advertisment

जयललिता की मौत डायबिटीज के कारण हुई, आखिरी वक्त कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया: डॉक्टर्स

5 दिसंबर 2016 को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत पर चेन्नई में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी मौत की वजह का खुलासा किया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जयललिता की मौत डायबिटीज के कारण हुई, आखिरी वक्त कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया: डॉक्टर्स

जे जयललिता ( फाइल फोटो)

Advertisment

5 दिसंबर 2016 को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत पर चेन्नई में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी मौत की वजह का खुलासा किया।

जललिता के इलाज में शामिल डॉक्टरों की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि जयललिता को सबसे बेहतरीन इलाज दिया गया। लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा डायबिटीज होने के कारण और शरीर के अंगों के काम बंद कर देने की वजह से बचाया नहीं जा सका।

जयललिता के इलाज में शामिल रहे यूके के डॉक्टर रिचर्ड बील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था और उससे उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ था लेकिन फिर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें: शशिकला की जयललिता से 'दोस्ती', पढ़ें पहली बार दोनों की कब हुई थी मुलाकात

डॉ बील के मुताबिक जब बीमार होने के बाद सीएम जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस वक्त उनकी हालत बेहतर थी और वो उस समय बात भी कर रही थी और दूसरों की बातों को भी समझ रही थीं। लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। डॉ बील ने साफ किया उनके किसी अंग का प्रत्यार्पण नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: पनीरसेल्वम ने दिया इस्तीफा, शशिकला होंगी मुख्यमंत्री

इससे पहले जयललिता की मौत पर ये अफवाह उड़ी थी की अपोलो अस्पताल उनकी मौत से जुड़ा कोई सच छुपा रहा है। कुछ लोगों ने अस्पताल पर जयललिता के इलाज में कोताही बरतने का भी आरोप लगाया था। कुछ लोगों से जयललिता की बीमारी से जुड़ी बातों को अपोलो अस्पताल की तरफ से सार्वजनिक किए जाने के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की थी।

जयललिता करीब 75 दिनों तक चेन्नई के अस्पताल में भर्ती रहीं थी जहां 5 दिसंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली थी।

ये भी पढ़ें: सिम के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए साल भर के भीतर कानून बनाएं केंद्र: SC

Source : News Nation Bureau

J Jayalalithaa Best treatment was given to Jayalalithaa says doctors doctors on j Jayalalithaa
Advertisment
Advertisment
Advertisment