पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के हवाले से खबर स्पेशल ब्रांच ने जारी किया अलर्ट. मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के जिलों को जारी किया है अलर्ट. जानकारी के अनुसार जैश ए मोहम्मद के 6 से अधिक आतंकी के बिहार में दाखिल होने की सूचना है. सभी आतंकियों के पाकिस्तानी सेना से प्रशिक्षित होने की बात कही जा रही है. आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं. स्पेशल ब्रांच ने मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के जिलों को अलर्ट जारी किया है. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर कई राजनेता और प्रमुख सावर्जनिक स्थल हैं.
बता दें इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के 4 आतंकवादी के दाखिल होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई थी और जगह-जगह सघन जांच की गई. वहीं सामने आई जानकारी में आतंकियों के पास हथियार होने की बात कही गई थी.
यह भी पढ़ें- उम्र भर चाहें कोई पुकारा करे उनका नाम..वो फिर नहीं आते...सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने यूं कहा अपने इकलौते लाडले को अलविदा
सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में सघन जांच शुरू की साथ ही तमाम गेस्ट हाउस, होटल्स, कश्मीर नंबर के वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी थी. गौरतलब है कि आतंकी देश की शाति-व्यवस्था को बिगाड़ने की हर संभव कोशिश में जुटे रहते हैं लेकिन जांच एजेंसियों के कारण हर बार उनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है. जांच एजेंसियों की तरह ही हमें भी अपने आस-पड़ोस या कहीं आते-जाते यदि किसी भी शख्स पर कभी शक हो तो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी देने से कतराना नहीं चाहिए.
Source : News Nation Bureau