Advertisment

स्वदेशी अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण, जल्द हो सकता है IAF में शामिल

भारत में ही विकसित किये गए स्वदेशी मिसाइल अस्त्र का सफल ट्रायल परीक्षण किया गया। इसे जल्द ही भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा सकता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
स्वदेशी अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण, जल्द हो सकता है IAF में शामिल

फोटो स्रोत: रक्षा मंत्रालय

Advertisment

भारत में ही विकसित किये गए स्वदेशी मिसाइल अस्त्र का सफल ट्रायल परीक्षण किया गया। इसे जल्द ही भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा सकता है।

इस मिसाइल कार्यक्रम को भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण मिसाइल कार्यक्रमों में एक माना जाता है। उड़ीसा के बालासोर के पास बंगाल की खाड़ी में चार दिन तक लगातार चला परीक्षण इस मिसाइल सिस्टम के परीक्षण का अंतिम चरण था। मिसाइल अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टु एयर मिसाइल है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा है, 'अस्त्र बीवीआरएएएम के विकास के फ्लाइट ट्रायल का अंतिम चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। 11-14 सितंबर तक चले इस परीक्षण को बंगाल की खाड़ी में किया गया। पायलट लेस एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया गया और इसके सात ट्रायल हुए।'

इस सफल परीक्षण के साथ ही अस्त्र मिसाइल अब एयर फोर्स में शामिल किये जाने के लिये तैयार है।

और पढ़ें: चीन ने कहा, पूर्वोत्तर के विवादित क्षेत्र में विदेशी निवेश मंजूर नहीं

इस मिसाइल को डीआरडीओ ने एयर फोर्स के साथ मिलकर विकसित किया है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने डीआरडीओ, वायुसेना रक्षा क्षेत्र से जुड़े सरकारी उपक्रमों को अस्त्र मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है। 

और पढ़ें: CBI करेगी प्रद्युम्न हत्या मामले की जांच, खट्टर सरकार ने दिये आदेश

Source : News Nation Bureau

iaf DRDO astra missile
Advertisment
Advertisment
Advertisment