लगातार चौथी बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह चुने गए भैय्याजी जोशी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कोई और निर्माण नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, 'राम मंदिर बनना तय है। वहां दूसरा कुछ भी नहीं बन सकता है लेकिन प्रक्रिया से जाना पड़ेगा। कोर्ट के निर्णय के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। राम मंदिर पर आम सहमति बनना आसान नहीं है। जो प्रयास हो रहा है उसका हम स्वागत करते हैं।'
बता दें कि आरएसएस ने भैय्याजी जोशी को लगातार चौथी बार अपना राष्ट्रीय महासचिव (सरकार्यवाह) चुना है। शनिवार को नागपुर में चल रही आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में यह फैसला लिया गया था।
भैय्याजी जोशी पिछले 9 सालों से आरएसएस के सरकार्यवाह का पद संभाल रहे हैं। साल 2009 में उन्हें पहली बार सरकार्यवाह चुना गया था, जिसके बाद पिछले 2 बार से उनके कार्यकाल को विस्तार दिया गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिय यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau