Advertisment

Bharat Bandh: घर में रख लें जरूरत का सामान, कल से दो दिन तक भारत बंद! 

Bharat bandh: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (central trade unions) के एक फोरम की ओर से 28 मार्च और 29 मार्च यानी दो दिन लगातार भारत बंद का आह्वान किया गया है. माना जा रहा है कि ट्रेड यूनियनों की यह देशव्यापी हड़ताल अगले दो दिनों तक जारी रहेगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Bharat bandh

Bharat bandh( Photo Credit : FILE PIC)

Bharat bandh: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (central trade unions) के एक फोरम की ओर से 28 मार्च और 29 मार्च यानी दो दिन लगातार भारत बंद का आह्वान किया गया है. माना जा रहा है कि ट्रेड यूनियनों की यह देशव्यापी हड़ताल अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. भारत बंद होने के कारण आम लोगों को कई तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है. इसलिए बेहतर होगा इसको लेकर पहले से जरूरत की चीजें घर में जमा कर ली जाएं. ताकि बंद के दौरान होने वाली परेशानी से बचा जा सके. आपको बता दें कि ट्रेन यूनियनों की यह बंद मोदी सरकार की पॉलिसी के खिलाफ कॉल किया गया है. यूनियनों का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है.

Advertisment

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (All India Bank Employees Association) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनकी इस हड़ताल में बैंकिंग सेक्टर का भी समर्थन है. जिसके चलते कल देशभर में बैंक भी बंद रहने की संभावनाएं हैं. हालांकि बंद को असफल बनाने के लिए राज्य सरकारों की ओर से एस्मा का सहारा लिया जा जा सकता है. जानकारी के अनुसार बीते 22 मार्च को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सरकार की नीतियों को किसान, मजदूर और आम जनता का विरोधी करार दिया गया. बैठक में शामिल नेताओं ने एक बयान में कहा कि रोडवेज, बिजली कर्मचारियों और ट्रांसपोर्ट संचालकों ने भी हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है. 

इनका भी समर्थन

  • कोयला
  • इस्पात
  • तेल
  • टेलिकॉम
  • पोस्टल
  • इनकम टैक्स
  • तांबा
  • बैंक
  • बीमा
  • रेलवे
  • रक्षा क्षेत्र 
Advertisment

Source : News Nation Bureau

bharat-bandh-news bharat-bandh what is bharat bandh भारत बंद कब है bharat bandh update भारत बंद Bharat bandh live updates farmers bharat bandh
Advertisment
Advertisment