Advertisment

Bharat Drone Shakti-2023: दो दिवसीय ड्रोन शो गाजियाबाद में हुआ शुरू, दुनिया देख रही भारत की ताकत

Drone air show 2023: ड्रोन शो दो दिवसीय है जिसे 25 और 26 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. इस प्रोग्राम में पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह भी शामिल हुए.

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Indian Air Force drone

Indian Air Force drone( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Drone air show 2023: भारत 25 सितंबर को अपने स्वदेशी ड्रोन शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है. ये शो उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन में किया जा रहा है. इसका आयोजन भारतीय ड्रोन यूनियन और भारतीय वायुसेना कर रही है. इस ड्रोन शो को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया है जिसे भारत ड्रोन शक्ति-2023 (Bharat Drone Shakti-2023) नाम दिया गया है. इस ड्रोन शो में 50 से अधिक तरह के ड्रोन को शामिल किया गया है.

50 से अधिक ड्रोन शामिल

इस ड्रोन शो कार्यक्रम में वायुसेना चीफ वीआर चौधरी भी शामिल हुए है. जानकारी के अनुसार ये ड्रोन शो दो दिवसीय है जिसे 25 और 26 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. इस प्रोग्राम में पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह भी शामिल हुए. इसके साथ ही इसमें मेक्सिकों सहित कई दूसरे देशों के सैन्य अधिकारियों ने शिरकत की है और भारतीे ड्रोन की ताकत और खूबियों को देख रहे हैं.

इस कार्यक्रम के जरिए मेक इन कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस ड्रोन शो में 50 से अधिक ड्रोन के प्रदर्शन को शामिल किया है. इसमें सर्वे ड्रोन, एग्रकल्चर ड्रोन, आग बुझाने वाली ड्रोन, सामरिक निगरानी ड्रोन, हेवी लिफ्ट ड्रोन, काउंटर ड्रोन इत्यादि शामिल हैं. इन ड्रोन का उपयोग कश्मीर के उन इलाकों में किया जाएगा जहां गाड़ियां नहीं जा सकती है या जहां आतंकी छिपे बैठे रहते हैं.   

सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सेना में शामिल

इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आधिकारिक रूप से सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना में शामिल करेंगे. पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राप्ट 20 सिंतबर को ही भारत में कदम रखा था. ये एयरक्राफ्ट गुजरात के वडोदरा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा था.

इसे यूरोपियन कंपनी एयरबस ने तैयार किया है. भारतीय वायुसेना ने कुल 56 विमान खरीदे हैं. इसमें से 40 विमानों का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत देश में तैयार किया जाएगा. इस विमान की डिलवरी एयरबस कंपनी ने स्पेन में दी थी. सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को लाने के लिए भारतीय वायुसेना चीफ वीआर चौधरी स्पेन गए थे.  

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh defence-minister-rajnath-singh Air force Hindon Airbase Bharat Drone Shakti-2023 ग़ाज़ियाबाद में ड्रोन शो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वदेशी ड्रोन ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन भारतीय वायुसेना हिंडन एयर बेस Drone Show drone show in Ghaziabad defence
Advertisment
Advertisment
Advertisment