Bharat Jodo Yatra to resume today after winter break: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत देश के इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक यात्रा पर निकले हैं. वो भारत जोड़ो यात्रा के दम पर कांग्रेस की टूटती सांसों को जोड़ने की कवायद में लगे हैं. उन्हें लोगों का समर्थन भी मिलता दिख रहा है. इस बीच सर्दियों के ब्रेक के बाद आज से वो फिर भारत जोड़ो यात्रा पर निकल चुके हैं. दिल्ली से शुरू होकर आज उनकी यात्रा देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगी. वो दिल्ली के कश्मीरी गेट से पैदल चलना शुरू करेंगे और यमुना को पार कर उत्तर प्रदेश में कदम रख देंगे.
...तो देश के नाम पर जोड़ ही लेंगे पार्टी!
राहुल गांधी की इस राजनीतिक यात्रा का कितना महत्व है, इसे इस बात से ही समझ सकते हैं कि तीन माह से ज्यादा समय हो चला है उनकी यात्रा की शुरूआत हुए. वो दक्षिण भारत और मध्य भारत से थोड़ा बचते हुए पश्चिम भारत होकर भारत के दिल यानि दिल्ली तक पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी कभी माचो मैन नजर आते हैं, तो कभी दार्शनिक अंदाज में बातें करते हैं. करें भी क्यों न, अपने दो दशक की राजनीतिक अनुभव के बाद ये मौका जो आया है. फिर उनके पास हिंदुस्तान की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को भी संभालने का अनुभव है. भले ही चुनावी नतीजें कुछ भी रहे हैं. वैसे, राहुल गांधी की यात्रा भले ही देश को जोड़ने के नाम पर की जा रही हो, लेकिन वो लोगों को पार्टी से जोड़ने में कामयाब हो पाएं, यही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War पर फिर बोले जयशंकर, दोनों देशों को कूटनीतिक रास्ते पर लौटना होगा
अब तक 3000 किमी की यात्रा कर चुके हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी अब तीन हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं. उनकी भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. राहुल गांधी तमिलनाडु से चलकर पहले केरल गए, फिर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश. उसके बाद तेलंगाना होकर उनकी यात्रा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से होकर अब दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में दस्तक दे चुकी है. ये आगे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तक जाएगी. राहुल गांधी 26 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन करेंगे. और इसी के साथ कांग्रेस अपने दूसरे अभियान 'हाथ से हाथ जोड़ो' की शुरुआत कर देगी.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज फिर से शुरू
- दिल्ली से यूपी में पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा
- देश की सबसे बड़ी राजनीतिक यात्रा कर रहे राहुल गांधी