केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के संघर्ष को 4 महीने पूरे हो चुके हैं. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर को किसानों ने बंद कर दिया है. दूसरी तरफ किसान संगठनों का कहना है कि भारत बंद के दौरान सभी दुकानें, मॉल, बाजार और संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि व्यापार संगठनों ने किसानों के मुद्दे को तो समर्थन दिया है लेकिन भारत बंद में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इस दौरान एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. कांग्रेस, लेफ्ट, समेत कई विपक्षी दलों ने भी बंद का समर्थन किया है. यहां जानें भारत बंद से जुड़ी पल पल की अपडेट
Source : News Nation Bureau