भीमा-कोरेगांव हिंसा पर महाराष्ट्र के मंत्री ने किया बचाव, कहा- एक भी दलित की मौत नहीं हुई

महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण मंत्री दीपक केसारकर ने कहा है कि हिंसा में दलित समुदाय के किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, सिर्फ गलत मैसेज फैलाए जा रहे हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
भीमा-कोरेगांव हिंसा पर महाराष्ट्र के मंत्री ने किया बचाव, कहा- एक भी दलित की मौत नहीं हुई

दीपक केसारकर (फोटो: ANI)

Advertisment

महाराष्ट्र के पुणे में भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिंसा भड़कने के बाद सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है।

महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण मंत्री और शिवसेना विधायक दीपक केसारकर ने कहा है कि हिंसा में दलित समुदाय के किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, सिर्फ गलत मैसेज फैलाए जा रहे हैं।

दीपक केसारकर ने कहा, 'दलित समुदाय से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर गलत मैसेज फैलाए जा रहे हैं, लोगों को सावधान रहना चाहिए। महाराष्ट्र में स्थिति पूरी तरह शांत है।'

इससे पहले सोमवार को हुए कार्यक्रम के बाद पुणे से फैली हिंसा मंगलवार को मुंबई के 13 जिलों तक पहुंच चुकी है। कई हिस्सों में दलित और मराठा समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

महाराष्ट्र में कुछ दलित पार्टियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान बुधवार को भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं, संड़क और रेल की नाकाबंदी, पथराव, जुलूस और विरोध प्रदर्शन हुए।

इस दौरान राज्य सरकार ने बंद के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। साथ ही कई शहरों में पुलिस के द्वारा धारा 144 लगा दी गई है।

और पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा Live: महाराष्ट्र में बंद के दौरान बसों में तोड़फोड

Source : News Nation Bureau

maharashtra Deepak Kesarkar mumbai Pune maharashtra bandh Bhima koregaon Bhima koregaon violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment