महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा कोरेगांव में हुए जातिगत हिंसा के मद्देनज़र 51 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और उसी आधार पर इन आरोपियों को पुणे से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
1 जनवरी को भीमा-कोरेगांव युद्धा के 200 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प हुई थी और जातिगत हिंसा के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद मुंबई समेत पूरे राज्य में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
इस मामले के तूल पकड़ने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने साआईडी जांच के आदेश दिये थे। साथ ही मारे गए व्यक्ति के परिवार वालों को 10 लाक रुपये का मुआवज़ा देने की भी घोषणा की थी।
जातिगत हिंसा के बाद 3 जनवरी को दलित संगठनों ने महाराष्ट्र बंद का भी आह्वान किया था।
Source : News Nation Bureau