मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में गुरुवार को दलितों ने महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव गांव में हुई हिंसक घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान 10 से अधिक बसों में तोड़-फोड़ की गई। इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस मामले में पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक राकेश सागर ने कहा कि अभी हालात काबू में हैं।
भीमा कोरेगांव गांव में हुई हिंसक घटना के खिलाफ दलितों ने गुरुवार को बंद का आह्वान भी किया है।
महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में आंग्ल-मराठा युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर एक जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद महाराष्ट्र के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुआ। घटना के विरोध में दलित संगठनों ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था।
और पढ़ें: कोरेगांव हिंसा: जिग्नेश मेवाणी-उमर खालिद के खिलाफ FIR, 300 गिरफ्तार
Source : IANS