महाराष्ट्र पुलिस ने 1 जनवरी को भीमा-कोरेगांव में हुए जातिगत हिंसा के दौरान एक 30 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में बुधवार को अहमदनगर जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले क्षेत्र में अशांति और अराजकता फैलाने के अपराध में पुलिस ने 51 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव के निकट हुई हिंसा के दौरान राहुल फटांगले की कथित तौर पर हत्या हुई थी।
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। फटांगले पर लोगों के एक समूह ने उस समय कथित तौर पर हमला कर दिया था जब वह घर लौट रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सुवेज हक ने कहा, 'हमने अहमद नगर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी ने फटांगले पर पत्थर और डंडे से हमला करने का अपना अपराध स्वीकर कर लिया है।'
यह भी पढ़ें : भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने 51 लोगों को किया गिरफ्तार, 3 नाबालिग भी शामिल
Source : News Nation Bureau