केंद्र सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया और मनसुख मंडाविया और गिरिराज सिंह के साथ नए शामिल किए गए मंत्रियों भूपेंद्र यादव और सर्बानंद सोनोवाल को राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति का हिस्सा बनाया गया है।
हालांकि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) और कैबिनेट की नियुक्ति समिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेशमंत्री एस. जयशंकर सीसीएस के सदस्य हैं।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सदस्य होते हैं। राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं और इसके अन्य सदस्य राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, सोनोवाल, गिरिराज सिंह, मंडाविया और यादव हैं।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू और अनुराग ठाकुर को रक्षामंत्री सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की पुनर्गठित कैबिनेट समिति का हिस्सा बनाया गया है। इस समिति के अन्य सदस्य शाह, सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर और अर्जुन मुंडा हैं।
नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अश्विनी वैष्णव को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में निवेश और विकास पर कैबिनेट समिति का हिस्सा बनाया गया है। वहीं धर्मेंद्र प्रधान, वैष्णव, यादव, हरदीप सिंह पुरी रोजगार और कौशल विकास पर कैबिनेट समिति का हिस्सा हैं। गडकरी, रामचंद्र प्रसाद सिंह और जी. किशन रेड्डी को रोजगार और कौशल विकास संबंधी कैबिनेट कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS