Advertisment

भूपिंदर सिंह मान ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से खुद को किया अलग, कर चुके हैं कृषि कानून का समर्थन 

किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर बनाई गई सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान (Bhupinder Singh Mann) ने खुद को अलग कर लिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Bhipinder Singh Mann

भूपिंदर सिंह मान ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से खुद को किया अलग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर बनाई गई सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान (Bhupinder Singh Mann) ने खुद को अलग कर लिया है. कमेटी बनने के बाद से ही इनके नाम को लेकर बवाल हो रहा था. इससे पहले यह तीनों कानूनों का समर्थन कर चुके हैं. 

कौन हैं भूपिंदर सिंह मान 
किसान संगठन और सरकार के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यीय कमेठी का गठन किया है. इस कमेटी में ऑल इंडिया किसान कॉर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख और पूर्व राज्यसभा सांसद भूपिंदर सिंह मान को भी शामिल किया गया था.  उनके संगठन में कई किसान संगठन आते हैं. किसानों के बीच उनकी अच्छा प्रभाव बताया जाता है. 

publive-image

कृषि कानून की तारीफ पर हुआ था जबाव 
दरअसल भूपिंदर सिंह मान ने दिसंबर महीने में ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर नए कानूनों का समर्थन कर दिया था. हालांकि उन्होंने कुछ संशोधन भी दिए थे जिन्हें सरकार ने मानने पर हामी भर दी थी. इनमें एमएसपी पर लिखित गारंटी देने को कहा गया था. भूपिंदर सिंह मान का आंदोलनरत किसान विरोध कर रहे हैं.

कमेटी में कौन-कौन शामिल

1. भूपिंदर सिंह मान- पूर्व राज्यसभा सांसद भूपिंदर सिंह मान, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही वह ऑल इंडिया किसान कॉर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख भी हैं. 

2. प्रमोद जोशी-नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रिकल्चर रिसर्च मैनेजमेंट के डायरेक्टर रह चुके प्रमोद कुमार जोशी को आर्थिक-कृषि मामलों का जानकार माना जाता है.

3. अनिल घनवंत- महाराष्ट्र के बहुचर्चित शेतकारी संगठन के प्रमुख अनिल घनवंत की किसानों पर पकड़ मानी जाती है. इस संगठन की शुरुआत किसान नेता शरद जोशी ने की थी, जिनकी मांग थी कि किसानों को खुले बाजार में आने का अवसर मिले.

4. अशोक गुलाटी- कृषि विशेषज्ञ अशोक गुलाटी ICRIER में तीन साल प्रोफेसर रह चुके हैं. भारत सरकार को MSP के मुद्दे पर सलाह देने वाली कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं, 2015 में उन्हें पद्म श्री सम्मान दिया गया.  

Source : News Nation Bureau

farmer-movement farmer-protest bhartiya-kisan-union किसान आंदोलन भारतीय किसान यूनियन भूपिंदर सिंह मान चार सदस्यीय कमेटी Bhupinder Singh Mann
Advertisment
Advertisment