गणतंत्र दिवस से पहले घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, अखनूर सेक्टर में सेना ने ढेर किए 3 आतंकी

गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले सेना ने जम्मू (Jammu) में बड़ी आतंकी वारदात को विफल कर दिया है. अखनूर के खोड़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Indian Army

गणतंत्र दिवस से पहले घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले सेना ने जम्मू (Jammu) में बड़ी आतंकी वारदात को विफल कर दिया है. अखनूर के खोड़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है. पाकिस्तानी सेना ने आतंकियो की घुसपैठ कराने से पहले फायरिंग भी की. सूत्रों के मुताबिक 3 आतंकी कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जिन्हें सेना ने ढेर कर दिया. इसके बाद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.  

इससे पहले जम्मू के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान द्वारा बनाई गई सुरंग को भी खोज निकाला था. पिछले कई दिनों से एलओसी पार से घुसपैठ की लगातार कोशिश की जा रही है. सेना इन आतंकियों को मुहतोड़ जबाव दे रही है. पिछले एक महीने में ही सीमा पार से भारतीय सीमा में ड्रोन आने की दो वारदातों को नाकाम किया है.

उधर गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों के खतरनाक मंसूबे के बारे में इनपुट मिले हैं जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली में आतंकियों की तलाश में पोस्टर लगाए हैं. दरअसल, 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए खालिस्तानी और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन साजिशें रच रहे हैं. इंटेलिजेंस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस ने सतर्कता बढ़ी दी है और वांछित आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है.

Source : News Nation Bureau

republic-day जम्मू कश्मीर Terrorist गणतंत्र दिवस आतंकी Akhnoor Sector आतंकी मुठभेड़ अखनूर
Advertisment
Advertisment
Advertisment