कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में आए 43,654 केस

Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
CORONA CASES IN INDIA

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़े हैं( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,654 नए कोरोना केस आए और 640 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,678 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1336 एक्टिव केस बढ़ गए. मंगलवार को कई दिनों बाद 30 हजार से कम नए केस सामने आए थे. इसके बाद मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है. 

केरल में 20 हजार से अधिक मामले 
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,05,245 हो गई. वहीं, जांच संक्रमण दर (टीपीआर) फिर से 12 फीसदी के पार हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 156 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 16,326 हो गई. 13,145 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई. राज्य में कुल 1,45,371 एक्टिव मरीज हैं. राज्य के पांच जिलों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम से सामने आए हैं. 

कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 6258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,76,057 तक पहुंच गई. 254 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,31,859 हो गई. केरल में कोविड के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,05,245 हो गई. 156 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 16,326 हो गई. आंध्र प्रदेश में 1540 नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,57,932 हो गई है.  पूर्वी गोदावरी संक्रमण के मामले में राज्य में अब तक शीर्ष पर रहा है, जहां संक्रमितों की संख्या 2,75,975 है. राजस्थान में 15 नए मामले सामने आए. वहीं, इस घातक संक्रमण से एक और संक्रमित की मौत हो गई. अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,953 हो गई है. इस समय 278 संक्रमित उपचाराधीन हैं.  छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 128 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ राज्य में अबतक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,01,487 हो गई है. मध्य प्रदेश में 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,767 तक पहुंच गयी. मरने वालों की संख्या 10,512 है. 

coronavirus covid-19-cases Coronavirus in India Coronavirus India Updates UP Coronavirus News coronavirus death
Advertisment
Advertisment
Advertisment