बंगाल के अवैध कोयला खनन सिंडिकेट से जुड़े कई बड़े नाम, ममता के लिए परेशानी

बंगाल में रानीगंज-आसनसोल बेल्ट में अवैध कोयला खनन से जुड़े तमाम लोगों पर शिकंजा कसने के लिए संघीय जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Coal Mining Mafia

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में रानीगंज-आसनसोल बेल्ट में अवैध कोयला खनन से जुड़े तमाम लोगों पर शिकंजा कसने के लिए संघीय जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. पिछले करीब चार दशकों से कोयले के अवैध संचालन का केंद्र बना यह इलाका इन दिनों सुर्खियों में है और केंद्रीय एजेंसी इस खनन साम्राज्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली खंगालने में जुटी हुई हैं.

कई बड़े माफिया शामिल
अनूप मांझी उर्फ लाला और जोयडेब मोंडल जैसे कुछ नाम केंद्रीय एजेंसियों की सूची में फिर से शामिल हो गए हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस क्षेत्र में अवैध रूप से कई बड़े माफिया शामिल हैं, जो क्षेत्र में 'ब्लैक डायमंड' के अवैध खनन गिरोह में शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि वे शीर्ष राजनीतिज्ञों, स्थानीय प्रशासन और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के अधिकारियों के साथ मिलकर इस गोरखधंधे में शामिल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ओबामा के बाद शरद पवार ने भी माना, राहुल गांधी में 'निरंतरता' की कमी

45 स्थानों पर हुई थी छापेमारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने दिल्ली से बताया, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं. हम और कुछ नहीं कह सकते.' यह पूछे जाने पर कि क्या एजेंसी ने लाला और जोयडेब मोंडल को पकड़ लिया है, इस पर अधिकारी ने कहा, 'अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.' सीबीआई ने 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और पड़ोसी राज्य झारखंड के विभिन्न जिलों में 45 स्थानों पर छापे मारे थे. 22 अलग-अलग टीमों में बंटी सीबीआई की भ्रष्टाचार-रोधी शाखा ने रानीगंज-आसनसोल बेल्ट में कोयला-तस्करी के रैकेट के संबंध में छापे मारे थे.

35 हजार अवैध कोयला खदान
पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध कोयला हैंडलिंग का पूरा सिंडिकेट संगठित तरीके से होता है. ईसीएल लीजहोल्ड क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के संचालन को तीन अलग-अलग हिस्सों में विभाजित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध खनन से जुडे तमाम लोग विभिन्न भाग या पार्ट्स में शामिल होते हैं. सभी बड़े माफिया तीसरे भाग में शामिल होते हैं, क्योंकि मुख्य लाभ केवल वहीं होता है. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में लगभग 3,500 अवैध कोयला खदानों में कम से कम 35,000 लोग प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं, जबकि अन्य 40,000 को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है.

यह भी पढ़ेंः  Good News: IMF ने कहा पटरी पर लौट रही है भारतीय अर्थव्यवस्था

सलानपुर से शुरू होता है अवैध खनन
सूत्रों ने कहा 'अवैध कोयला खनन का विस्तार सलानपुर से शुरू होता है और बांकुरा सीमा में गोरखंडी, आसनसोल उत्तर और दक्षिण, जेके नगर, बाराबनी, पांडेबेश्वर, कुनुश्तारिया, रानीगंज, उखरा, बललपुर जैसे क्षेत्रों में फैला है. 1973 में ईसीएल के राष्ट्रीयकरण के बाद 80 के दशक की शुरूआत में खनन शुरू हुआ था.' सूत्रों ने हालांकि शक्तिशाली माफिया के कारण उनका नाम नहीं लिया.

28 नवंबर को अनूप मांझी के यहां हुई थी छापेमारी
28 नवंबर को की गई छापेमारी कोयला तस्करी के सरगना कोलकाता व आसनसोल में रहने वाले अनूप मांझी उर्फ लाला और उसके करीबी व सहायकों के ठिकानों पर की गई थी. अवैध कोयला खनन मामले में बंगाल के कोयला माफिया मांझी उर्फ लाला व उसके करीबियों के ठिकानों पर सीबीआई की ओर से कार्रवाई कई दिनों तक जारी रही. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा की ओर से यह कार्रवाई की गई है. खबरों के मुताबिक, अनूप मांझी के आसनसोल, दुगार्पुर, रानीगंज व पुरुलिया स्थित कार्यालयों, घर और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की गई.

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक आज, PM मोदी करेंगे अगुवाई

कई राज्यों में फैले हैं माफिया के तार
सीबीआई के एक सूत्र ने 28 नवंबर को बताया था कि ईस्ट बंगाल फील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों और कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की गई है. सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि कोयला माफियाओं के परिसरों सहित चार राज्यों के 45 स्थानों पर तलाशी ली गई है और अपराध से जुड़े तमाम अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

West Bengal CBI Raid पश्चिम बंगाल Mamta Banerjee ममता बनर्जी Coal Mafia सीबीआई छापेमारी Illegal Coal Mining Big Names अवैध कोयला खनन
Advertisment
Advertisment
Advertisment