आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़बर, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से किया ये बड़ा सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि वह रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए हाल ही में गठित 25,000 करोड़ रुपये के विशेष कोष से बंद हो चुकी आम्रपाली (Amprapali) की अटकी पड़ी परियोजनाओं के वित्त पोषण के आवेदन पर निर्णय कबतक कर सकती है?

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़बर, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से किया ये बड़ा सवाल

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार से पूछा है कि वह रीयल एस्टेट क्षेत्र (Real Estate Sector) के लिए हाल ही में गठित 25,000 करोड़ रुपये के विशेष कोष से बंद हो चुकी आम्रपाली (Amprapali) की अटकी पड़ी परियोजनाओं के वित्त पोषण के आवेदन पर निर्णय कबतक कर सकती है? सरकार (Modi Government) को इस बारे में मंगलवार तक बताने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: मूडीज (Moody's) ने भारत की GDP ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 4.9 फीसदी किया

केंद्र (Centre) के वकील ने शीर्ष अदालत से कहा कि इस कोष से कर्ज के लिये कंपनियों को उपयुक्त प्रक्रियाओं का अनुकरण करना है. न्यायाधीश अरूण मिश्र और यू यू ललित की पीठ ने अतिरिक्त सोलिसीटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी को मंगलवार सुबह तक यह बताने को कहा कि आवेदनों पर फैसले में कितना समय लगेगा? बनर्जी ने कहा कि 25,000 करोड़ का विशेष कोष वास्तव में एक वैकल्पिक निवेश कोष है जिसमें केंद्र को 10,000 करोड़ रुपये और 15,000 करोड़ रुपये वित्तीय संस्थानों को योगदान देने हैं. यह कोष वर्षों से अटकी पड़ी रीयल एस्टेट परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिये है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना-चांदी वायदा में आज पैसा कमाना है तो यह ख़बर जरूर पढ़ें, जानें ट्रेडिंग टिप्स

उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक कोष प्रबंधक के रूप में काम करेगा और वह रीयल एस्टेट कंपनी के आवेदन करने पर कुछ निश्चित नियमों के आधार पर राशि का वितरण करेगा. पीठ ने बनर्जी से यह पूछा कि क्या ऐसे आवेदनों के निपटान के लिये कोई समयसीमा है? बनर्जी ने जवाब दिया कि समयसीमा के संदर्भ में कोई निर्देश नहीं है लेकिन आम्रपाली अगर इस कोष से पैसा चाहती है तो उसे इसके लिये आवेदना करना होगा. पीठ ने कहा कि केंद्र द्वारा समयसीमा के बारे में सूचना देने के बाद वह बुधवार को आदेश देगा.

Source : Bhasha

Narendra Modi Modi Government Supreme Court Amrapali Group Amprapali Flat Buyers
Advertisment
Advertisment
Advertisment