चंद्रयान 3 के प्रक्षेपण का संभावित कार्यक्रम 2021 की पहली छमाही में- सरकार

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया था

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
chandrayaan

चंद्रयान 3 के प्रक्षेपण का संभावित कार्यक्रम 2021 की पहली छमाही में( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के प्रक्षेपण का संभावित कार्यक्रम 2021 की पहली छमाही में कार्यान्वित करने की योजना है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह (Dr Jitendra Singh) ने लोकसभा में यह जानकारी दी. रविकुमार डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में डा. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि चंद्रयान-3 की तैयारी इससे पहले प्रक्षेपित चंद्रयान-2 से सबक लेते हुए की गई है. इसमें खासतौर पर डिजाइन, क्षमता उन्नयन सहित अन्य बातों का ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें: टेक्निकल कारणों से 5 मार्च को होने वाली ISRO की जियो इमेजिंग सैटेलाइट की लांचिंग टली

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया था. हालांकि इस मिशन के तहत विक्रम लैंडर का चांद की सतह पर उतरने से पहले सम्पर्क टूट गया था. एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने बताया कि इसरो ने युवा वैज्ञानिकों के लिए एक कार्यक्रम आरंभ किया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक समेत 10 बैंकों के मर्जर को कैबिनेट ने दी मंजूरी

मंत्री ने बताया, 'इसरो वर्ष 2019 से सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम- युविका नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.' प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश से 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 3 छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से इस कार्यक्रम के लिए चयन किया जाता है. यह दो सप्ताह का कार्यक्रम है.

यह वीडियो देखें:

Modi Government isro chandrayaan-3 Dr Jitendra Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment