Bullet Train: भारत में बुलेट ट्रेन का काम जारी. लोगों को इसके शुरू होने का इंतजार है. अब इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आपको बता दें कि देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच शुरू होनी वाली है. अब इसके संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन को लेकर जानकारी साझा की है. इसके मुताबिक बुलेट ट्रेन में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें बैलेस्टलेस ट्रैका का उपयोग किया जा रहा है. इसकी वजह से ट्रेन की रफ्तार कई गुना बढ़ा जाएगी. इसके साथ ही ट्रेन को एक्स्ट्रा ऐज मिलेगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक गुरुवार 28 मार्च को वीडियो शेयर किया. रेल मंत्री ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा भारत की पहली बैलेस्टलेस ट्रैक की शुरूआत हो गई है. इसका मतलब है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन आधुनिक तकनीक के साथ बैलेस्टलेस ट्रैक पर आधारित होगी. इसकी वजह से बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किलो मीटर प्रति घंटा होगी. इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में 153 किलो मीटर तक वायाडक्ट के तहत काम किया जा रहा है.
2026 में शुरू हो सकती है
आपको बता दें कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बुलेट ट्रेन बनाने का काम कर रही थी. लेकिन इसमें 153 किलोमीटर के वायाडक्ट ट्रैक बिछाया जा रहा है. इसके अलावा 295.5 किलोमीटर के ट्रैक को पियर वर्क के तहत काम पूरा किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट को 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है. इसमें 508 किलोमीटर का ट्रैक बिछाया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau