साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बिहार में मेट्रो का काम, DMRC को मिला जिम्मा

राज्य सरकार रिकार्ड समय में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निर्माण करानी चाहती है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बिहार में मेट्रो का काम, DMRC को मिला जिम्मा

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

पटना निवासियों के लिए एक खुशी की खबर है. दरअसल बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहार मेट्रो परियोजना पर मुहर लग गयी है. राज्य सरकार रिकार्ड समय में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निर्माण करानी चाहती है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को अब इस प्रोजेक्ट के प्रमुख हिस्से को तीन साल में पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के पोस्टर के बाद RJD ने कसा तंज कहा- क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधान कैबिनेट सचिव संजय कुमार ने कहा कि 3 साल में मेट्रो के प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि प्रोजेक्ट पूरा होने में 2024 तक का समय लगने की बात कही जा रही है. वहीं, बताया गया कि सबसे पहले मेट्रो राजेंद्र नगर से न्यू आईएसबीटी के बीच 7 किमी के एलिवेटेड रूट पर दौड़ेगी.

कैबिनेट ने डीएमआरसी को 482.87 करोड़ रुपए फीस पर मेट्रो के दोनों कॉरीडोर के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी. परियोजना की शुरुआत इस साल के अंत तक हो जाएगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Nitish Kumar bihar sarkar cabinet meeting Patna Metro Bihar Metro
Advertisment
Advertisment
Advertisment