Advertisment

बिहार की जातिगत जनगणना पर Congress का क्या है स्टैंड, जानें क्या बोले कांग्रेसी

Bihar caste-based census report : बिहार की जातिगत जनगणना के आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियों का अपना अपना मत आ रहा है. इस आंकड़े पर कांग्रेस का क्या स्टैंड है, आइये जानते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की जुबानी...

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rahul gandhi

Rahul Gandhi ( Photo Credit : File Photo)

Bihar caste-based census report : बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके बाद अब साफ हो गया है कि राज्य में किस जाति की कितनी आबादी है. नीतीश कुमार की सरकार ने सोमवार को जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं. इसे लेकर पटना में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार जाति सर्वेक्षण पर सर्वदलीय बैठक हुई. बिहार की जातिगत जनगणना की रिपोर्ट पर कांग्रेस का क्या स्टैंड है? आइये जानते हैं उनके नेताओं की जुबानी...

Advertisment

यह भी पढ़ें : Telangana Election: PM मोदी ने तेलंगाना की जनता को बताया गुजराती बेटों का योगदान, एक ने दिलाई आजादी तो दूसरा...

बिहार सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सिर्फ जातिगत जनगणना करने से सबकुछ स्वयं तो नहीं हो जाएगा. उसके बाद कुछ बातचीत करनी पड़ेगी. इसपर कांग्रेस पार्टी ने अभी कुछ नहीं कहा है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पहले जातिगत जनगणना करवाओ, जमीनी वास्तविकता बताओ, आगे फिर देखेंगे. काम किया नहीं है और छलांग मारकर आगे चले जाएं तो वह सही नहीं है.

यह भी पढ़ें : Earthquake In Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटकों से गिरीं इमारतें, सामने आईं तबाही की तस्वीरें

जातीय जनगणना पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. यह कोई व्यक्तिगत स्टैंड नहीं है. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही बयान दे चुके हैं. हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटे की मांग उठाई थी. बिहार की जातिगत जनगणना के आंकड़े सामने आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अब पता चलता है कि वहां ओबीसी, एससी और एसटी 84 प्रतिशत है, इसलिए देश में जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है. जितनी आबादी उतना हक, हमारा ये प्रण है.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress salman khurshid caste census reservation KC Venugopal
Advertisment
Advertisment