कर्नाटक में चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अबतक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर हमला बोला है।
नीतीश कुमार ने कहा, 'गौरी लंकेश की हत्या में आजतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है ये कर्नाटक सरकार की बड़ी विफलता है।'
नीतीश कुमार ने घटना को लेकर कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यही घटना अगर अभी बिहार में हुई होती तो अबतक भूचाल आ जाता लेकिन आज सब मौन हैं।
कुमार ने कहा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन कर्नाटक पुलिस अब तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है।
ये भी पढ़ें: हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग लड़ेगा चुनाव, 2018 की कर रहा है तैयारी
बिहार सीएम ने कहा एक बड़े पत्रकार की हत्या हो गई लेकिन राज्य पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है और कोई कुछ नहीं बोल रहा।
गौरतलब है कि 5 सितंबर को बेंगलूरु में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गौरी लंकेश की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पत्रकारों से लेकर कर्नाटक की राजनीति तक में तूफान आ गया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शोमोन हक रोहिंग्या मुसलमानों के लिए कर रहा था काम
HIGHLIGHTS
- गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक के कांग्रेस सरकार पर भड़के सीएम नीतीश कुमार
- नीतीश ने कहा, हत्यारों का अबतक पुलिस की गिरफ्त से दूर होना सरकार की विफलता है
Source : News Nation Bureau