रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के साथ मिलकर बिहार के मरहौरा में डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी की स्थापना का कार्य 'सही दिशा में' है।
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'योजना के अनुसार कारखाने पर काम चल रहा है और मुझे लगता है कि यह सही दिशा में है।'
मंत्री की यह टिप्पणियां उस वक्त आईं है जब जीई ने संयुक्त उद्यम में हुए बदलावों के बारे में चेतावनी दी थी।
रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बिहार में जीई संयंत्र के लिए कोई खतरा नहीं है और यह परियोजना समझौते के मुताबिक ही है।
जीई ने 2015 में भारतीय रेलवे को 1,000 डीजल लोकोमोटिव की आपूर्ति करने का अनुबंध 2.6 अरब डॉलर में हासिल किया था।
और पढ़ें: फ्लेक्सी फेयर में रेलवे कर सकता है कटौती, रेलमंत्री ने दिये संकेत
समझौते के मुताबिक, 11 साल से अधिक लोकोमोटिव की सेवा के लिए जीई, बिहार में एक उत्पादन सुविधा केंद्र का निर्माण और देश में कहीं भी दो रखरखाव केंद्रों की स्थापना करेगा।
उन्होंने इन चिंताओं को खारिज किया कि भारतीय रेल इस डीजल लोको फैक्ट्री प्रॉजेक्ट से हटने की योजना बना रहा है। आपको बता दें कि मरहौरा में डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी बंद होने की खबर आई थी।
और पढ़ें: मई के मुकाबले दोगुना होगा दिल्ली मेट्रो किराया, केजरीवाल बोले- जनविरोधी है फैसला
Source : News Nation Bureau