राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में दोनों साथ में खड़े मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद से ही इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं।
आखिर कौन है ये लड़की?
- तस्वीर में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ खड़ी लड़की पंखुड़ी पाठक है।
- पंखुड़ी 27 अगस्त को लालू यादव द्वारा किए गए भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में मंच पर उपस्थित थी।
- पंखुड़ी पिछले लंबे समय से समाजवादी पार्टी छात्र सभा से जुड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: बिहार : सीवान मामला: तेजाब कांड में शाहबुद्दीन दोषी, पटना हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इंकार
- लालू यादव के द्वारा किए गए 27 अगस्त की रैली में उन्हें भी बुलाया गया था और वह रैली में शामिल भी हुई थी।
- इसी दौरान तेज प्रताप यादव के साथ उन्होंने एक तस्वीर खिंचवाई जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
- पंखुड़ी का जन्म 1992 में हुआ था। दिल्ली की रहने वाली 24 साल की पंखुड़ी नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैं।
- उनके पिता जेसी पाठक और मां आरती पाठक दोनों ही डॉक्टर हैं, जो निजी प्रैक्टिस करते हैं।
- उनका एक छोटा भाई चिराग पाठक है जो अभी ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।
- पंखुड़ी पाठक दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की स्टूडेंट है जो पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा और समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई है।
- पिछले साल उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के द्वारा उन्हें प्रवक्ता बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: बिहार : 'बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोग जब तक चाहेंगे, चलेगी सामुदायिक रसोई'
Source : News Nation Bureau