Advertisment

जिनके बच्चों की चमकी बुखार से मौत हुई पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ मामला दर्ज किया

हरिबन्श पुर गांव के टोले वालों ने अपने यहां की समस्याओं मसलन पीने का पानी, बुखार से इलाज की व्यवस्था की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
जिनके बच्चों की चमकी बुखार से मौत हुई पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ मामला दर्ज किया
Advertisment

बिहार में वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पुलिस ने ऐसे परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनके बच्चे चमकी बुखार की वजह से दुनिया छोड़कर चले गए हैं. मामला 18 जून का है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  उन्ही लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ जिनके बच्चे चमकी बुखार से मरे.18 जून को जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिमाग़ी बुखार के मरीज़ों का हाल जानने के लिए मुज़फ्फ़रपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा करने गए थे. हरिबन्श पुर गांव के टोले वालों ने अपने यहां की समस्याओं मसलन पीने का पानी, बुखार से इलाज की व्यवस्था की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनएच-22 से होकर जाएंगे इसी को देखते हुए सड़क किनारे स्थित गाँव के लोगों ने रोड का घेराव कर दिया था. पुलिस ने रोड घेराव के कारण ही 19 नामजद और 20 अन्य के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है. नामजदों में क़रीब आधे दर्जन वे लोग हैं जिनके बच्चों की मौत बुखार से हुई है.

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने 11 साल की लड़की के पत्र का दिया बहुत खूबसूरत जवाब 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में ‘चमकी बुखार’ का जो कहर शुरू हुआ है वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक इस बीमारी से राज्य में लगभग 152 मौतें हो चुकी हैं. पूरे राज्य में चमकी बुखार की वजह से मचे हाहाकार के बीच आज इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने चमकी बुखार के मुद्दे पर केंद्र सरकार और बिहार सरकार से जवाब मांगा है. सर्वोच्च अदालत ने सरकारों से हेल्थ सर्विस हाइजीन और न्यूट्रिशन मामलों पर हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें-आपातकाल: इंदिरा गांधी को इस शख्स ने देश को 'शॉक ट्रीटेमेंट' देने को कहा था

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने 19 लोगों पर मामला दर्ज किया
  • इनमें चमकी बुखार से मरे बच्चों के परिजन भी शामिल हैं
  • नीतीश कुमार का घेराव कर रहे थे सब

Source : News Nation Bureau

Bihar Bihar CM Nitish Kumar bihar police Chamki Bukhar Police Arrested people
Advertisment
Advertisment