बिहार के बहुचर्चित तेजाब कांड में बुधवार को पटना हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुये शहाबुद्दीन को दोषी करार दिया है। पटना हाई कोर्ट ने सीवान स्पेशल कोर्ट की सजा को बरकरार रखते हुये उम्र कैद की सजा सुनाई। पटना हाई कोर्ट ने सिविल कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।
इस मामले में आरजेडी के बाहुबली नेता और सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन मुख्य आरोपी हैं। तेजाब कांड में सीवान की स्पेशल कोर्ट ने शहाबुद्दीन सहित चार लोगो को उम्र कैद की सजा दी थी।
यह भी पढ़ें: पत्रकार राजदेव रंजन हत्या केस में शहाबुद्दीन समेत 7 के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट
जस्टिस के के मंडल ने शहाबुद्दीन की याचिका पर सुनवाई करते हुये 30 जून 2017 को ही सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
11 दिसंबर 2015 को तेजाब हत्याकांड में सिवान की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजकुमार साह, मुन्ना मियां और शेख असलम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस मामले में जान गंवाने वाले युवकों की मां कलावती देवी ने 16 अगस्त 2004 को सीवान के थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें: बिहार : 'बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोग जब तक चाहेंगे, चलेगी सामुदायिक रसोई'
Source : News Nation Bureau